प्लेऑफ की तीन टीमें लगभग फाइनल, MI, RCB को जीतने होंगे इतने मैच, CSK की राह नहीं आसान

IPL 2025 Play Off Scenario for each Team: आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर है, जहां सभी टीमें प्लेऑफ की होड़ में लगी हैं और 16 अंक को कटऑफ माना जा रहा है. अब तक 42 लीग मैच हो चुके हैं और हर टीम के लिए आगे के मुकाबले बेहद अहम हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि प्लेऑफ की रेस में कौन सी टीम आगे है और किसका सफर अब समाप्त हो चुका है.

By Anant Narayan Shukla | April 25, 2025 2:22 PM
an image

IPL 2025 Play Off Scenario for each Team: आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. जैसे-जैसे लीग स्टेज खत्म होने की ओर बढ़ रही है, सभी टीमों की नजर प्लेऑफ में जगह बनाने पर है. इस बार 16 अंक को प्लेऑफ का संभावित कटऑफ माना जा रहा है. ऐसे में हर टीम के लिए आगे के मुकाबले निर्णायक होंगे. 2025 के सीजन में इस बार कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से अब तक 42 मैच हो चुके हैं और लगभग सभी टीमों ने 8 या 9 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सभी 10 टीमों की अब तक की स्थिति और आगे की संभावनाएं. 

RR vs RCB मैच के बाद की पॉइंट्स टेबल और जीत की जरूरत को ध्यान में रखते हुए. टॉप की तीन टीमों को दो मैचों में जीत की जरूरत है, जबकि इसी अंक तालिका में आगे की टीम के लिए परिस्थितियां आसान नहीं हैं. 

शीर्ष पर मौजूद टीमें; प्लेऑफ लगभग तय

पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस (GT) है, जो 8 मैचों में 6 जीत को साथ 12 अंक लेकर टॉप पर है. उसका नेट रन रेट (NRR) +1.104 है. अब GT को प्लेऑफ के लिए अब सिर्फ 2 जीत की जरूरत है, और उनके पास 6 मैच बचे हैं. उनकी फॉर्म और नेट रन रेट को देखते हुए वे मजबूत दावेदार हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)- दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) है, जिसने अब तक 8 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक बटोर लिए हैं. उनका नेट रन रेट +0.657 है, जो उन्हें एक मजबूत स्थिति में बनाए हुए है. DC को भी प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ दो और जीत की जरूरत है, और उनके पास भी 6 मुकाबले बाकी हैं. टीम का संतुलन और लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें टॉप-4 की दौड़ में बनाए हुए है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)- तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है, जो 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टॉप-3 में बनी हुई है. उनका नेट रन रेट +0.482 है. RCB को अब अगले 5 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले जीतने हैं, जो उनकी मौजूदा लय को देखते हुए मुमकिन लग रहा है. रजत पाटीदार की कप्तानी और विराट कोहली का अनुभव टीम की बड़ी ताकत बनी हुई है.

मिड टेबल की दौड़; कांटे की टक्कर

मुंबई इंडियंस (MI)- मुंबई इंडियंस (MI) चौथे पायदान पर है. 9 में से 5 मैच जीतकर उनके खाते में 10 अंक हैं और नेट रन रेट +0.673 के साथ वो दूसरे सबसे बेहतर रन रेट वाली टीम है. मुंबई को अगले 5 मैचों में से कम से कम 3 मुकाबले जीतने होंगे ताकि वह 16 अंकों तक पहुंच सके. तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उनकी गहराई उन्हें आगे तक ले जा सकती है.

पंजाब किंग्स (PBKS)- पांचवें नंबर पर है पंजाब किंग्स (PBKS), जिसने 8 में से 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक हैं. टीम का नेट रन रेट +0.177 है. पंजाब को 16 अंकों तक पहुंचने के लिए अब 6 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. उनकी बैटिंग लाइनअप और स्पिन डिपार्टमेंट अगर साथ दे तो ये टीम मुश्किल बन सकती है बाकी दावेदारों के लिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी 9 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.054 है, जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. LSG को बाकी बचे 5 मैचों में 3 जीत चाहिए. टीम की ताकत शीर्षक्रम के बल्लेबाज और घातक पेस अटैक में है और अगर सही समय पर खिलाड़ी फॉर्म में लौटें तो ऋषभ पंत की ये टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

नीचे की टीमें; मुश्किल में लेकिन उम्मीद बाकी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फिलहाल संघर्ष कर रही है. 8 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ वह 6 अंकों पर है, हालांकि उनका नेट रन रेट +0.212 है, जो कुछ राहत जरूर देता है. KKR को अब अपने सभी 6 में से 5 मैच जीतने होंगे, जो कि बहुत कठिन टास्क है लेकिन असंभव नहीं.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की स्थिति और भी कठिन है. उन्होंने 8 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 4 अंकों के साथ वह नीचे से दूसरे स्थान पर हैं. उनका नेट रन रेट -1.361 है. SRH को अब हर एक मैच जीतना होगा, यानी बचे सभी 6 मैचों में जीत जरूरी है. एक भी हार उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें तोड़ सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत SRH जैसी ही है. उन्होंने भी 8 में से 2 ही मुकाबले जीते हैं और उनके भी 4 अंक हैं. उनका नेट रन रेट -1.392 है, जो लीग का सबसे खराब है. CSK को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अगले 6 में से सभी मैच जीतने होंगे. जरा सी चूक उनका सफर यहीं खत्म कर सकती है.

प्लेऑफ की रेस से बाहर राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स (RR)- राजस्थान रॉयल्स (RR) की कहानी अब खत्म हो चुकी है. 9 में से सिर्फ 2 जीत के साथ 4 अंकों पर मौजूद RR अब 16 अंकों तक पहुंच ही नहीं सकती. ऐसे में यह साफ हो चुका है कि RR अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और उनके बचे मुकाबले सिर्फ सम्मान की लड़ाई भर रह गए हैं.

‘किंग वही है जो…’, बाबर आजम को लेकर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, विराट कोहली को भी किया याद

CSK की ‘छुपी कमजोरी’ का विरोधी ले रहे पूरा फायदा, ऐसे समझिए कहां फंस रही है टीम

‘सम्मान का सवाल है…’ अरशद नदीम को बुलाने पर नीरज चोपड़ा का जवाब, देशभक्ति और ईमानदारी पर उठे थे प्रश्न

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version