21.9 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 Playoff Scenario: टॉप 7 के बीच प्लेऑफ की जंग, ऐसे हैं सभी के समीकरण

IPL 2025 Playoff Scenario for Top 7 Teams: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक मोड़ पर है, 70 में से 55 लीग मैच पूरे हो चुके हैं. चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. आरसीबी, पंजाब, मुंबई और गुजरात 14 अंकों के साथ टॉप-4 की होड़ में हैं. इनके अलावा केकेआर और एलएसजी भी छठवें और सातवें नंबर पर संघर्ष कर रही हैं. अभी किसी भी टीम ने आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है, ऐसे में आइये देखते हैं कि सभी टीमों के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं.

IPL 2025 Playoff Scenario for Top 7 Teams: आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ तेज हो रही है. लीग चरण के 70 मैचों में से 55 समाप्त हो चुके हैं और इसमें अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है. टॉप की चार टीमों में मुकाबला काफी कड़ा हो चला है. हालांकि ऊपर की तीन टीमें 14 अंक तक पहुंच चुकी हैं, जिसमें आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस शामिल हैं. तीन टीमें-चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन के अंतिम चार में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी हैं. हालांकि अभी किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए आधिकारिक रूप से क्वालिफाई नहीं किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सभी टीमों के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं. 

16 अंकों को प्लेऑफ का मैजिक नंबर माना जा रहा है. लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ  में 16 गेम शेष रहने के साथ, 10 में से सात टीमें अभी भी गणितीय रूप से प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की दौड़ में हैं. हालांकि, स्टैंडिंग के शीर्ष आधे हिस्से में प्रतिस्पर्धा कड़ी है, जिसमें कम से कम तीन टीमें 20 अंक या उससे अधिक के लिए होड़ कर रही हैं. इससे पहले सभी के समीकरण पर ध्यान दें, एक नजर पॉइंट्स टेबल पर डाल लेते हैं. 

Cricket 2025 05 06T073916.275
Ipl 2025 playoff scenario: टॉप 7 के बीच प्लेऑफ की जंग, ऐसे हैं सभी के समीकरण 3

आईपीएल 2025 प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के लिए सभी टीमों का समीकरण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास अब तीन मुकाबले बचे हैं- लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ. टीम का अब मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटन्स से कोई मुकाबला नहीं है, जिससे वह बाकी के सभी मैच जीतकर सीधे 22 अंकों तक पहुंच सकती है. हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम की चुनौतियों के बावजूद टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने का भरोसा है और अगर वे कम से कम एक मैच और जीत लेते हैं तो 18 अंक हासिल कर सकते हैं जो क्वालिफिकेशन के लिहाज से काफी हो सकता है. IPL 2025 Playoff Scenario for RCB.

पंजाब किंग्स (PBKS) 

पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को मजबूत स्थिति में ला दिया है और फिलहाल उसके तीन मैच बाकी हैं- दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ. टीम को अभी डीसी और एमआई जैसी सीधे प्रतिस्पर्धा में शामिल टीमों से भिड़ना है और क्वालिफिकेशन की उम्मीद बनाए रखने के लिए उन्हें कम से कम एक और मैच जीतना होगा. हालांकि, यह उन्हें 18 अंकों के कटऑफ से एक अंक पीछे छोड़ देगा, जिसके बाद अंतिम मुकाबला राजस्थान के खिलाफ होगा. IPL 2025 Playoff Scenario for PBKS.

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अपने अगले तीन मुकाबले गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से खेलेगी. गुजरात के खिलाफ अगला मुकाबला अंक तालिका में टॉप पर रहने के लिहाज से निर्णायक हो सकता है. एमआई फिलहाल लगातार छह मैच जीत चुकी है और अगर वे यह फॉर्म बनाए रखते हैं, तो बाकी के तीनों मैच जीतकर 20 अंकों तक पहुंच सकते हैं. हालांकि, प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए उन्हें कम से कम दो और जीत की जरूरत होगी. IPL 2025 Playoff Scenario for MI.

गुजरात टाइटन्स (GT)

गुजरात टाइटन्स (GT) ने अभी तक 10 मैच ही खेले हैं. उसको अभी चार मुकाबले और खेलने हैं- मुंबई इंडियंस (बाहर), दिल्ली कैपिटल्स (बाहर), लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ. अगर टीम मुंबई के खिलाफ होने वाला अगला मैच हार भी जाती है, तो भी बाकी तीनों मैच जीतकर 20 अंक तक पहुंच सकती है. अगर वे सभी मैच जीतते हैं, तो 22 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं. मुंबई की तरह ही गुजरात को भी प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए कम से कम दो और मुकाबले जीतने होंगे. IPL 2025 Playoff Scenario for GT.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55वें मैच के बारिश के कारण मैच धुलने के कारण दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 1 अंक से संतोष करना पड़ा है. दिल्ली की राह अब मुश्किल लग रही है, क्योंकि उन्हें अपने तीनों बचे हुए मुकाबले टॉप 4 में बनी टीमों- पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं. सीजन की अच्छी शुरुआत के बावजूद हाल के मुकाबलों में लगातार गिरावट के चलते टीम अब 11 मैचों में सिर्फ 13 अंकों पर है. अगर वे तीनों मैच जीतते हैं तो 19 अंक तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में प्लेऑफ का कटऑफ 18 अंकों से भी नीचे जा सकता है, लेकिन अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम को निश्चिंत रहने के लिए सभी मैच जीतने ही होंगे. IPL 2025 Playoff Scenario for DC.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अब चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने हैं. चूंकि उनके पास अब मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटन्स जैसी शीर्ष टीमों से भिड़ने का मौका नहीं है, इसलिए वे अधिक से अधिक अंतिम दो प्लेऑफ स्थानों को ही निशाना बना सकते हैं. अगर वे सभी मैच जीतते हैं तो 17 अंक तक पहुंच सकते हैं, लेकिन तब भी उन्हें यह उम्मीद करनी होगी कि RCB और PBKS अपनी बाकी के मुकाबलों में दो से ज्यादा जीत दर्ज न करें. IPL 2025 Playoff Scenario for KKR.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच RCB, GT और SRH के खिलाफ हर हाल में जीतने होंगे. लेकिन, अगर वे ऐसा कर भी लेते हैं तो भी 18 अंकों के संभावित कटऑफ से चूकने की संभावना बनी रहेगी. उनका नेट रन रेट और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा. IPL 2025 Playoff Scenario for LSG.

इन्हें भी पढ़ें:-

‘मैं टीम इंडिया का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा’, जब विराट ने टीचर से किया था वादा

55 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस; 3 टीम टॉप पर 3 हुईं आउट, चौथे की 4 दावेदार

1 महीने का बैन झेलने के बाद फिर आईपीएल में दिखेंगे कैगिसो रबाडा, डोपिंग का लगा था आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel