IPL 2025 Playoffs Foreign Player Availability for GT,, MI, RCB and PBKS: इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चार टीमें सात मैच पहले ही तय हो गई थीं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे जल्दी हुआ फैसला है. हालांकि, टॉप दो में पहुंचने की होड़ आखिरी लीग मुकाबले यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स तक जारी रही. भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद के चलते एक सप्ताह तक लीग रुकी रही, जिसके कारण अब आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के शेड्यूल में टकराव हो गया है, खासतौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के साथ.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जो WTC फाइनल में हिस्सा ले रहे हैं, वे प्लेऑफ में अपनी आईपीएल टीमों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वे लंदन जाकर तैयारियों में जुट जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाड़ी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं, वे भी प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ गुरुवार, 29 मई से शुरू होंगे. जिसमें पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होगा. एलिमिनेटर के लिए गुजरात और मुंबई के बीच 30 मई को भिड़ंत होगी. जबिक क्वालिफायर-2 और फाइनल और क्रमशः 1 जून और 3 जून को होगा. देखिए प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के लिए कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे.
पंजाब किंग्स (PBKS)
मार्को यानसेन सबसे बड़ा नाम है जो प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. बाकी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हैं, जिनमें ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने के बाद शामिल किए गए मिशेल ओवेन और काइल जैमीसन भी शामिल हैं. पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 प्लेऑफ में ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे. जोश इंग्लिस, मार्कस स्टॉयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, आरोन हार्डी, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट और काइल जैमीसन टीम के लिए खेलने के लिए तैयार हैं.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के कारण प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. (IPL 2025 Playoffs Foreign Player Availability for PBKS)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
आरसीबी को लुंगी एनगिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और जैकब बेथेल (वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे) की सेवाएं नहीं मिलेंगी. हालांकि, फिल सॉल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे इंग्लिश खिलाड़ी प्लेऑफ में उपलब्ध हैं क्योंकि वे वनडे टीम में नहीं चुने गए हैं. टीम ने टिम सीफर्ट और ब्लेसिंग मुजाराबानी को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 प्लेऑफ में विदेशी खिलाड़ी जो उपलब्ध रहेंगे. उनमें इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और लियाम लिविंगस्टोन, न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और जोश हेजलवुड, वेस्टइंडीज के रोमेरियो शेफर्ड, जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी और श्रीलंका के नुवान तुषारा प्लेऑफ में टीम का हिस्सा रहेंगे. (IPL 2025 Playoffs Foreign Player Availability for RCB)
गुजरात टाइटंस (GT)
गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 प्लेऑफ में विदेशी खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा और जोस बटलर प्लेऑफ में गुजरात के लिए नहीं होंगे. दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के कारण और इंग्लैंड के जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चलते टीम से बाहर रहेंगे. वहीं, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स पहले ही चोटिल होने के कारण प्लेऑफ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. रबाडा पहले ही कुछ मैचों से बाहर थे, लेकिन बटलर का ना खेलना बड़ा झटका है. कुसल मेंडिस को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया गया है.
वहीं वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड, श्रीलंका के कुसल मेंडिस और दसुन शनाका, अफगानिस्तान के करीम जनत और राशिद खान, और दक्षिण अफ्रीका के जेराल्ड कोएत्जी प्लेऑफ मुकाबलों में टीम के साथ रहेंगे. (IPL 2025 Playoffs Foreign Player Availability for GT)
मुंबई इंडियंस (MI)
अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर और दक्षिण अफ्रीका के लिजाड विलियम्स पहले ही चोट के कारण सीजन से बाहर हो चुके थे. अब विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन भी प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए राष्ट्रीय कर्तव्यों में व्यस्त रहेंगे, जबकि इंग्लैंड के विल जैक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के कारण अनुपलब्ध रहेंगे टीम ने इनके रिप्लेसमेंट के रूप में जॉनी बेयरस्टो, चरिथ असलंका और रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया है.
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 प्लेऑफ में जो विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे, उनमें न्यूजीलैंड के बेवन जैकब्स, मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, रीस टोपले और रिचर्ड ग्लीसन, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और श्रीलंका के चरिथ असलंका शामिल हैं. (IPL 2025 Playoffs Foreign Player Availability for MI)
पल-पल बदले अनुष्का शर्मा के रिएक्शन, पंत की गुलाटी पर हैरान, तो विराट ने दी खुशी-गम और फ्लाइंग किस