IPL 2025: क्वालिफायर-एलिमिनेटर और फाइनल में कौन-किस टीम से भिड़ेगा? दिन, टाइम, समय, स्थान समेत जानें पूरी डिटेल

IPL 2025 Playoffs Qualifier Eliminator and Final Team and Full Schedule: आईपीएल 2025 के लीग चरण के बाद पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. आरसीबी ने एलएसजी को हराकर टॉप-2 में जगह बना ली है और अब वह क्वालिफायर 1 में पंजाब से भिड़ेगी. आइये देखते हैं, प्लेऑफ में किस टीम का मुकाबला किससे होगा.

By Anant Narayan Shukla | May 28, 2025 8:37 AM
an image

IPL 2025 Playoffs Qualifier Eliminator and Final Date Team Day Place and Time Full Schedule: दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल 2025 अब अंतिम चरण में है. आरसीबी और एलएसजी के बीच 70वें मैच के साथ लीग चरण भी समाप्त हो गया. अब चार टीमें प्लेऑफ में हैं, जिसमें पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस शामिल हैं. एलएसजी के खिलाफ आखिरी मैच में जीत के साथ प्लेऑफ की टॉप 2 में आरसीबी भी पंजाब के साथ शामिल हो गई है. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून 2025 को खेला जाएगा. लेकिन फाइनल से पहले, टॉप 4 टीमों को क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ना होता है. आईपीएल के क्वालिफायर और एलिमिनेटर में कौन सी टीम किससे भिडे़गी आइये विस्तार से जानते हैं. 

प्लेऑफ मुकाबले कैसे होते हैं?

आईपीएल प्लेऑफ वे नॉकआउट मुकाबले होते हैं जो पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच खेले जाते हैं. प्लेऑफ में तीन चरण होते हैं: क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल. क्वालिफायर वे नॉकआउट मुकाबले होते हैं जहां टॉप टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ंत होती है.

क्वालिफायर 1- पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है.

एलिमिनेटर- एलिमिनेटर एक नॉकआउट मुकाबला होता है जो पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम को क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर 2 खेलने का मौका मिलता है.

क्वालिफायर 2- क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच खेला जाता है.

क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीमें आपस में भिड़ती हैं, जिससे मुकाबले में सीजन के चैंपियन का फैसला होता है.

IPL 2025 Playoffs Schedule: प्लेऑफ में कौन-किससे खेलेगा

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें पॉइंट्स टेबल के क्रम के हिसाब से- पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), गुजरात टाइटंस (GT), मुंबई इंडियंस (MI) हैं. इनके बीच प्लेऑफ मैच होंगे. जिसमें पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफायर 1 में जगह बनाई है. पंजाब का मुकाबला दूसरे नंबर पर मौजूद आरसीबी के साथ होगा. वहीं एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस और चौथे स्थान वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा.  

एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी. इसमें जीती हुई टीम का फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता टीम से होगा.  

आईपीएल 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल:

तारीखमुकाबलामैच प्रकारसमयस्थान
29 मई, गुरुवारपंजाब किंग्स बनाम आरसीबीक्वालिफायर 1शाम 7:30 बजेन्यू चंडीगढ़
30 मई, शुक्रवारगुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंसएलिमिनेटरशाम 7:30 बजेन्यू चंडीगढ़
1 जून, रविवारक्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर विजेताक्वालिफायर 2शाम 7:30 बजेअहमदाबाद
3 जून, मंगलवारक्वालिफायर 1 की विजेता बनाम क्वालिफायर 2 की विजेताफाइनलशाम 7:30 बजेअहमदाबाद

ऐतिहासिक! जितेश शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी का रिकॉर्ड, LSG के खिलाफ रचा इतिहास

‘मैंने तय कर लिया था कि…’, तूफानी शतक पर बोले ऋषभ पंत, IPL 2025 के बाद के प्लान पर भी किया खुलासा

दिग्वेश राठी के ‘मांकड़िंग’ ने विराट को दिलाया गुस्सा, तो ऋषभ पंत ने जीता दिल, देखें ऐसा क्या हो गया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version