प्लेऑफ मुकाबले कैसे होते हैं?
आईपीएल प्लेऑफ वे नॉकआउट मुकाबले होते हैं जो पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच खेले जाते हैं. प्लेऑफ में तीन चरण होते हैं: क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल. क्वालिफायर वे नॉकआउट मुकाबले होते हैं जहां टॉप टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ंत होती है.
क्वालिफायर 1- पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है.
एलिमिनेटर- एलिमिनेटर एक नॉकआउट मुकाबला होता है जो पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम को क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर 2 खेलने का मौका मिलता है.
क्वालिफायर 2- क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच खेला जाता है.
क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीमें आपस में भिड़ती हैं, जिससे मुकाबले में सीजन के चैंपियन का फैसला होता है.
IPL 2025 Playoffs Schedule: प्लेऑफ में कौन-किससे खेलेगा
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें पॉइंट्स टेबल के क्रम के हिसाब से- पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), गुजरात टाइटंस (GT), मुंबई इंडियंस (MI) हैं. इनके बीच प्लेऑफ मैच होंगे. जिसमें पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफायर 1 में जगह बनाई है. पंजाब का मुकाबला दूसरे नंबर पर मौजूद आरसीबी के साथ होगा. वहीं एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस और चौथे स्थान वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा.
एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी. इसमें जीती हुई टीम का फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता टीम से होगा.
आईपीएल 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल:
तारीख | मुकाबला | मैच प्रकार | समय | स्थान |
---|
29 मई, गुरुवार | पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी | क्वालिफायर 1 | शाम 7:30 बजे | न्यू चंडीगढ़ |
30 मई, शुक्रवार | गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस | एलिमिनेटर | शाम 7:30 बजे | न्यू चंडीगढ़ |
1 जून, रविवार | क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर विजेता | क्वालिफायर 2 | शाम 7:30 बजे | अहमदाबाद |
3 जून, मंगलवार | क्वालिफायर 1 की विजेता बनाम क्वालिफायर 2 की विजेता | फाइनल | शाम 7:30 बजे | अहमदाबाद |
ऐतिहासिक! जितेश शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी का रिकॉर्ड, LSG के खिलाफ रचा इतिहास
‘मैंने तय कर लिया था कि…’, तूफानी शतक पर बोले ऋषभ पंत, IPL 2025 के बाद के प्लान पर भी किया खुलासा
दिग्वेश राठी के ‘मांकड़िंग’ ने विराट को दिलाया गुस्सा, तो ऋषभ पंत ने जीता दिल, देखें ऐसा क्या हो गया