27.1 C
Ranchi
Advertisement

पंजाब की हार से रोमांचक हुई IPL 2025 प्लेऑफ टॉप-2 की रेस, GT, RCB, PBKS और MI का अब ये है समीकरण

IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario for GT, RCB, PBKS and MI: आईपीएल 2025 में पहली बार प्लेऑफ की चार टीमें लीग के सात मैच बाकी रहते ही तय हो गईं, लेकिन टॉप-2 की जंग अब भी बाकी है. टॉप-2 में पहुंचने के लिए सभी क्वालिफाई टीमों को अपने आखिरी मुकाबलों में जीत और अनुकूल परिणामों की दरकार है. आइए देखतें हैं, क्या हैं गुजरात, आरसीबी, पंजाब और मुंबई के समीकरण.

IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario for GT, RCB, PBKS and MI: आईपीएल 2025 में इस बार कुछ अलग देखने को मिला, जहां प्लेऑफ की चारों टीमें लीग स्टेज के सात मैच शेष रहते ही तय हो गईं, यह किसी भी सीजन में सबसे जल्दी हुआ. टॉप की चार टीमों में से तीन- गुजरात, आरसीबी और अब पंजाब ने भी दिल्ली के खिलाफ क्वालिफाई करने के बाद अपने मैच गंवा दिए हैं. हालांकि लीग के चार मैच अब भी बाकी हैं और इन सभी में प्लेऑफ की टीमें एक बार और खेलेंगी, जिससे टॉप-2 में पहुंचने की होड़ अब भी पूरी तरह खुली हुई है. टॉप-2 में जगह मिलने पर टीमों को दो बार क्वालिफाई करने का मौका मिलता है, इसलिए हर टीम इसे हासिल करने की कोशिश में है. आइये जानते हैं, सभी टीमों का प्लेऑफ के टॉप 2 में क्वालिफाई करने के क्या समीकरण बन रहे हैं. 

फिलहाल आईपीएल 2025 में टॉप पॉइंट्स टेबल में कुछ ऐसा हाल है.

स्थानटीममैचजीतहारबेनतीजाअंकनेट रन रेट (NRR)
1गुजरात टाइटन्स1394018+0.602
2पंजाब किंग्स1384117+0.327
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1384117+0.255
4मुंबई इंडियंस1385016+1.292

गुजरात टाइटंस 

गुजरात टाइटंस के पास अपनी किस्मत खुद के हाथ में है. अगर वे अहमदाबाद में चेन्नई को हरा देते हैं, तो वे सीधे पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे और क्वालिफायर-1 में जगह बना लेंगे. लेकिन अगर वे हार जाते हैं और आरसीबी अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज कर 19 अंकों पर पहुंचती है, तो गुजरात टॉप-2 से बाहर हो सकता है, क्योंकि पंजाब या मुंबई में से कोई एक टीम तो उनसे आगे निकल ही जाएगी या तो अंकों से (पंजाब) या नेट रन रेट से (मुंबई). फिलहाल, गुजरात ही एकमात्र ऐसी टीम है जो आखिरी मैच हारने के बावजूद भी टॉप-2 में रहने की संभावना रखती है. (IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario for GT)

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की स्थिति थोड़ी जटिल हो गई है. दिल्ली से अप्रत्याशित हार के बाद अब उन्हें मुंबई को हराना ही होगा, साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि या तो गुजरात चेन्नई से हार जाए या आरसीबी को लखनऊ से हार मिले या यदि आरसीबी जीत भी जाए, तो उसका नेट रन रेट पंजाब से नीचे रहे. अगर पंजाब और आरसीबी दोनों ही अपने-अपने आखिरी मैच जीतते हैं, तो फिर टॉप-2 के लिए मामला रन रेट पर टिकेगा. मान लीजिए अगर आरसीबी 20 रन से जीतती है (200 रन के स्कोर को मानते हुए), तो पंजाब को कम से कम 5 रन से जीत दर्ज करनी होगी. अगर पंजाब मुंबई से हार जाता है, तो उनका टॉप-2 में पहुंचना असंभव हो जाएगा. (IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario for PBKS)

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की उम्मीदें भी अब दूसरों के नतीजों पर टिकी हैं. सनराइजर्स के खिलाफ हार ने उन्हें कमजोर स्थिति में ला खड़ा किया है. अब अगर वे लखनऊ को हराकर 19 अंक तक पहुंचते हैं, तो उन्हें यह भी चाहिए कि या तो गुजरात चेन्नई से हार जाए या पंजाब को मुंबई से हार मिले, या पंजाब की जीत बहुत कम अंतर से हो ताकि आरसीबी का नेट रन रेट पंजाब से ऊपर रहे. अगर वे लखनऊ से हार जाते हैं, तो उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा, जैसा कि वे पिछले पांच सीजन में चार बार कर चुके हैं. (IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario for RCB)

मुंबई इंडियंस 

मुंबई इंडियंस का सफर बेहद दिलचस्प रहा है. शुरुआती पांच में से चार मुकाबले हारने के बावजूद उनकी वापसी शानदार रही, जिसका श्रेय उनके जबरदस्त नेट रन रेट (+1.292) को जाता है, जो अब तक इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ है. अगर वे पंजाब को हराते हैं, तो उनके पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका रहेगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि या तो गुजरात या आरसीबी में से कोई एक टीम अपना आखिरी मैच हारे. (IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario for MI)

क्या शमी के लिये इंडिया टेस्ट टीम के रास्ते बंद हो गए हैं? अजीत अगरकर ने दिया अपडेट

टॉप 2 की रेस में कैसे पिछड़ गई PBKS, श्रेयस अय्यर ने बताया; DC के खिलाफ यहां हुई चूक

इंग्लैंड के खिलाफ ही करुण नायर ने जड़ा है तिहरा शतक, 8 साल बाद फिर दोहरा पाएंगे इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel