वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, ये दो टीमें प्लेऑफ में रहेंगी टॉप पर

IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, प्लेऑफ की रेस में टीमें पूरा दम लगा रही हैं. इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दो टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. सहवाग ने बताया है कि कौन सी दो टीमें अंक तालिका में टॉप पर रहेंगी.

By AmleshNandan Sinha | May 5, 2025 5:29 PM
an image

IPL 2025 Playoffs: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में टॉप पर रहने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी की है. जैसे-जैसे लीग चरण आगे की ओर बढ़ रहा है सभी टीमें जोर आजमाइश में लग गई हैं. मुंबई इंडियंस (MI) ने इस सीजन में सबको हैरान कर दिया है. शुरुआती पांच में से चार मुकाबले गंवाने के बाद इस टीम ने 6 लगातार मुकाबले जीते और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और टॉप में खुद को बरकरार रखा है. सहवाग ने टूर्नामेंट की टॉप 2 टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है. सहवाग का मानना है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ में टॉप 2 स्थानों पर रहने वाली टीम बनेगी. Virender Sehwag prediction these two teams will be on top in the playoffs

आरसीबी और एमआई को बताया बेस्ट टीम

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि यह चार टीमें अच्छी क्रिकेट खेल रही हैं और इन्हीं चार में से प्लेऑफ की टीमें आएंगी. नीचे की टीमों के लिए टॉप 2 मुश्किल है. RCB एक पक्की टीम है, दूसरी शायद मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स, लेकिन अगर स्पेसिफिक बोलूं, तो RCB और मुंबई इंडियंस मेरी टॉप 2 टीमें होंगी.’ सहवाग ने जिन दो टीमों का नाम लिया है उनके बारे में ऐसा लग भी रहा है कि ये दो टीमें टॉप की सबसे प्रबल दावेदार हैं. कईयों ने एमआई को ट्रॉफी का भी प्रबल दावेदार बताया है.

ऋषभ पंत को भी सहवाग की खास सलाह

सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत को भी खास सलाह दी है, जो इस सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मेगा नीलामी में एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ में खरीदकर उन्हें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है. सहवाग ने पंत को लेकर कहा कि आत्मविश्वास हासिल करने के लिए वह अपने गुरु और आदर्श एमएस धोनी से बात करें. पंत रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बना सके.

प्लेऑफ की रेस में ये टीमें सबसे आगे

प्लेऑफ की रेस में चार टीमें जो इस वक्त टेबल में टॉप पर हैं, उनके नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस हैं. आरसीअी ने 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक जुटा लिए हैं और इसका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है. एमआई भी 14 अंक हासिल कर चुकी है, उसे तीन और मैच खेलने हैं. तीन मैच पंजाब के भी बचे हुए हैं, जिसके 15 अंक हैं. 14 अंक के साथ गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर पहुंची हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बाहर होने वाली पहली दो टीमें हैं.

इनपुट- ऋषिका पोद्दार.

ये भी पढ़ें:-

जिंदगी और मौत से जूझ रहा पिता और बेटा IPL 2025 में लगा रहा चौके-छक्के, सिंह के जज्बे की दास्तां

IPL 2025: ‘दिग्गज को फोन लगाओ, वीडियो देखो…’ फॉर्म से त्रस्त ऋषभ पंत को सहवाग की नसीहत

‘वैभव की तरह शतक मत बनाना’, आयुष म्हात्रे को कैरियर की शुरुआत में ही किसने दी ये सलाह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version