IPL 2025 Points Table: चैंपियन्स का हाल बेहाल, दिग्गजों पर भारी पड़े नए चैलेंजर्स!

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के शुरूआती मैचों में ही चैंपियन टीमों का हाल बुरा हाल है. 15 ट्रॉफी जीतने वाली टीम टॉप 5 से बाहर है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 31, 2025 5:32 PM
an image

IPL 2025 Points Table: IPL 2025 का सीजन अब तक दिलचस्प और उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहले 11 मैचों के बाद IPL की पॉइंट्स टेबल ने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. इस बार आईपीएल की वह टीमें जिनके नाम पर कुल मिलाकर 15 खिताब हैं, वे टॉप 5 से बाहर हैं और वहीं एक खिताब जीतने वाली टीमों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ की दौड़ में अपनी जगह बनाई है.

IPL 2025 की टॉप 5 टीमें

IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 में जगह बनाने वाली टीमें, जिनके नाम पर अब तक कुल मिलाकर केवल 1 आईपीएल ट्रॉफी है, वे इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) – अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत के साथ RCB अभी टॉप पर है. इस टीम ने कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन इस सीजन में उसकी शुरुआत शानदार रही है.

दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली ने भी अब तक दोनों मैच जीते हैं, लेकिन रन रेट के मामले में वह RCB से पीछे है और दूसरे नंबर पर है.

लखनऊ सुपर जायंट्स – इस टीम ने एक मैच जीतकर और एक हार के साथ अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वह बेहतर रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर है.

गुजरात टाइटन्स – गुजरात ने 2022 में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. अब तक खेले गए दो मैचों में से एक जीतकर वह चौथे स्थान पर है.

पंजाब किंग्स – पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अपना पहला मैच जीत लिया है और वह 5वें स्थान पर है.

15 ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का बुरा हाल

वहीं, IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में वह टीमें जो अब तक कुल मिलाकर 15 आईपीएल ट्रॉफियां जीत चुकी हैं, इस बार काफी नीचे हैं. ये टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शामिल हैं, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है:

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)– कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 3 आईपीएल ट्रॉफियां जीती हैं, लेकिन इस सीजन के पहले दो मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ वह छठे स्थान पर हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)– 5 आईपीएल ट्रॉफियों के साथ CSK का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उसने अब तक खेले 3 मैचों में से 2 गंवा दिए हैं और वह 7वें स्थान पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 1 बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 मैचों में से केवल 1 मैच जीता है और वह 8वें स्थान पर है.

राजस्थान रॉयल्स (RR) – राजस्थान रॉयल्स, जो 2008 की चैंपियन रही है, इस सीजन में 3 मैच खेलने के बाद 9वें स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस (MI) – 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक दोनों मैच हारे हैं और वह 10वें स्थान पर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version