IPL 2025 Points Table: आरसीबी का दबदबा बरकरार, पॉइंट्स टेबल में सीएसके-एमआई का बुरा हाल

IPL Points Table: आईपीएल 2025 में 30 मार्च को हुए डबल हेडर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एकतरफा मुकाबले में हराया, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रन से मात दी. 22 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां पंजाब किंग्स को छोड़कर लगभग सभी टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं. RR बनाम CSK मुकाबले के बाद की अंक तालिका में बदलाव हुए हैं, आइये देखतें हैं कौन किस पोजीशन पर है. IPL Points Table after CSK vs RR match. 

By Anant Narayan Shukla | March 31, 2025 7:33 AM
an image

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में रविवार 30 मार्च को डबल हेडर मुकाबला हुआ. इसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को रविवार (30 मार्च) को खेले गए एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. वहीं दूसरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रन से हरा दिया. 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के महामुकाबलों में अब तक कुल 11 मैच हो चुके हैं और लगभग सभी टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं, पंजाब किंग्स को छोड़कर. तो आइए, RR बनाम CSK मुकाबले के बाद की अंक तालिका पर नजर डालते हैं. IPL Points Table after CSK vs RR match. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दबदबा जारी, दिल्ली कैपिटल्स भी अपराजित

आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए मुकाबलों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है, जिससे उनके 4 अंक हो गए हैं और नेट रन रेट +2.266 पर पहुंच गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं और वे +1.320 एनआरआर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. दोनों टीमें अब तक अपराजित रही हैं और आगे के मैचों में भी इनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी.

मध्यक्रम की जंग, पंजाब नेगेटिव एनआरआर से बचा

अंक तालिका के मध्य में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), गुजरात टाइटंस (GT), पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें मौजूद हैं. LSG और GT ने दो-दो मैच खेलकर एक-एक में जीत हासिल की है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते LSG तीसरे और GT चौथे स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स ने एक मैच खेलकर जीत दर्ज की और अभी +0.550 नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी दो मैचों में एक जीत हासिल की, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.308 होने की वजह से वे छठे स्थान पर हैं.

मुंबई इंडियंस सबसे निचले पायदान पर, राजस्थान और चेन्नई का संघर्ष जारी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें संघर्षरत दिख रही हैं. CSK तीन में से सिर्फ एक मैच जीतकर सातवें स्थान पर है, जबकि SRH भी तीन में से एक जीतकर आठवें स्थान पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स को भी तीन मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है, लेकिन उनका नेट रन रेट (-1.112) सबसे खराब स्थिति में है, जिससे वे नौवें स्थान पर हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) ने अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है और वे -1.163 के एनआरआर के साथ तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा की टीम को अब अगले मैचों में जोरदार वापसी करनी होगी, वरना प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा बढ़ सकता है.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैच खेलेजीतेहारेएनआरआरअंक
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु220+2.2664
2दिल्ली कैपिटल्स220+1.3204
3लखनऊ सुपर जायंट्स211+0.9632
4गुजरात टाइटंस211+0.6252
5पंजाब किंग्स110+0.5502
6कोलकाता नाइट राइडर्स211-0.3082
7चेन्नई सुपर किंग्स312-0.7712
8सनराइजर्स हैदराबाद312-0.8712
9राजस्थान रॉयल्स312-1.1122
10मुंबई इंडियंस202-1.1630

CSK के खिलाफ जीत के बाद खुश और निराश भी हैं रियान पराग, कहा- दो मैचों के बाद…

किन कारणों से हारी CSK, कप्तान गायकवाड़ ने बताया, पुराने साथियों को भी किया याद, कहा- वो होते तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version