दो मैचों में बदल गया पॉइंट्स टेबल, दिल्ली-राजस्थान ने कर दिया खेल, इस पोजीशन लुढ़क गए CSK, MI और SRH

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में शनिवार, 5 अप्रैल को दो जबरदस्त मुकाबले खेले गए, जिनमें रोमांच के साथ प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर भी बदल गई. दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, शाम के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर एकतरफा अंदाज में दूसरी जीत अपने नाम की. इस जीत-हार के साथ अब तक कुल 18 मुकाबले हो चुके हैं और प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति में बड़ा फेरबदल हुआ है.

By Anant Narayan Shukla | April 6, 2025 8:00 AM
an image

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शनिवार, 5 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रन से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को एकतरफा मुकाबले में 50 रन से शिकस्त देकर सीजन की दूसरी जीत हासिल की. इस तरह अब तक इस 18वें सीजन में कुल 18 मैच हो चुके हैं. शनिवार को खेले गए मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 

इन दोनों मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर फिसल गई है. राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर आ गई है और चेन्नई सुपर किंग्स नौवें पायदान पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. उनका नेट रन रेट +1.257 है, जो अब तक टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है, जिनके तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ 4 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +1.149 है. गुजरात टाइटन्स भी इतने ही अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जिनका नेट रन रेट +0.807 है. IPL updated Points Table after PBKS vs RR match.

पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे चौथे पायदान पर खिसक गए हैं. उनके खाते में भी 3 मैचों से 4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट +0.074 है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 में से 2 मुकाबले जीते हैं और +0.070 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को भी इतने ही मुकाबलों में 2 जीत और 2 हार मिली हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +0.048 होने के चलते वे छठे स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 4 में से 2 मुकाबले जीते हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.185 है, जिसके कारण वे सातवें नंबर पर हैं.

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे तीन टीमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं. मुंबई इंडियंस ने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और +0.108 के नेट रन रेट के साथ आठवें स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 4 में से केवल 1 मैच जीता है लेकिन उनका रन रेट -0.891 है, जिससे वे नौवें स्थान पर हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी एक जीत के साथ 2 अंकों पर हैं लेकिन -1.612 के बेहद खराब नेट रन रेट के कारण सबसे आखिरी यानी दसवें पायदान पर हैं.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैच खेलेजीतहारनेट रन रेट (NRR)अंक
1दिल्ली कैपिटल्स330+1.2576
2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु321+1.1494
3गुजरात टाइटन्स321+0.8074
4पंजाब किंग्स321+0.0744
5कोलकाता नाइट राइडर्स422+0.0704
6लखनऊ सुपर जायंट्स422+0.0484
7राजस्थान रॉयल्स422-0.1854
8मुंबई इंडियंस413+0.1082
9चेन्नई सुपर किंग्स413-0.8912
10सनराइजर्स हैदराबाद413-1.6122

‘हमारे घातक कांबिनेशन’ पंजाब के खिलाफ जीत से गदगद संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों क्रेडिट देते हुए कहा- केक काटेंगे

‘यह हार हमारे लिए फायदेमंद’, श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की हार पर ऐसा क्यों कहा?

पंजाब के विजय रथ की राजस्थान ने खींची लगाम, 50 रनों से शिकस्त दे जीता लगातार दूसरा मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version