26.9 C
Ranchi
Advertisement

DC की लगातार चौथी जीत, फिर भी प्वाइंट्स टेबल में पीछे, RCB की पोजीशन बरकरार, MI, CSK का हाल बेहाल

IPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हराया, केएल राहुल ने नाबाद 93 रन की मैच विनिंग पारी खेली. एक समय 58/5 पर लड़खड़ाने के बाद राहुल और स्टब्स ने टीम को 13 गेंद शेष रहते 164 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने RCB को 163/7 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई और दिल्ली ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि आरसीबी चौथे स्थान पर है.

IPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया. (DC vs RCB) पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के कुलदीप यादव और विप्रज निगम की स्पिन जोड़ी ने पहले RCB को 163/7 तक सीमित किया. इसके बाद केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ अहम साझेदारी करते हुए कैपिटल्स की टीम ने 164 रन का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, जबकि एक समय स्कोर 58/5 था. इस शानदार जीत के साथ दिल्ली ने लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

आईपीएल 2025 में फिलहाल गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई है. गुजरात ने पहला मुकाबला गंवाने के बाद 5 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक हासिल किए हैं और उनका नेट रन रेट +1.413 है, जिससे वे पहले स्थान पर हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सभी चार मैच जीतकर 8 अंक बटोरे हैं और उनका नेट रन रेट +1.278 है, जो उन्हें दूसरे स्थान पर रखता है.

तीसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. इस मैच में हार के बावजूद उसकी पोजीशन नहीं बदली है. उसने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और उनके 6 अंक हैं, नेट रन रेट +0.539 है. वहीं चौथे पर पंजाब किंग्स है, जिसने 4 मैचों में 3 जीत दर्ज की है, उनके भी 6 अंक हैं और नेट रन रेट +0.289 है. जबकि पांचवें स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स हैं जिनके भी 6 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +0.078 है.

नीचे की टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने 5 में से 2-2 मुकाबले जीते हैं, उनके 4-4 अंक हैं, पर नेट रन रेट क्रमशः -0.056 और -0.733 है. सबसे खराब हालत में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं. इन्होंने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है. ये तीनों टीमें 2-2 अंकों के साथ क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं, और उनका नेट रन रेट क्रमशः -0.010, -0.889 और -1.629 है.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2025

स्थानटीमकुल मैच जीतहारअंकनेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस5418+1.413
2.दिल्ली कैपिटल्स4408+1.278
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5326+0.539
4.पंजाब किंग्स4316+0.289
5.लखनऊ सुपर जायंट्स5326+0.078
6.कोलकाता नाइट राइडर्स5234-0.056
7.राजस्थान रॉयल्स5234-0.733
8.मुंबई इंडियंस5142-0.010
9.चेन्नई सुपर किंग्स5142-0.889
10.सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल DC vs RCB (24वां) मैच के बाद

एक हार और विराट की RCB के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, दिल्ली ने जीतकर अपना पीछा छुड़ाया

‘ये स्वीकार नहीं…’, RCB की हार के बाद भड़के रजत पाटीदार, बताया; किसने की गलती-कहां चूकी टीम

‘मेरा ग्राउंड है ये और…’, केएल राहुल का छाती ठोक सेलीब्रेशन, बताया- कैसे RCB के जबड़े से छीनी जीत, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel