25 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, सीएसके बेहाल, केकेआर की छलांग, जानें RCB और MI कहां?

IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में जोरदार वापसी की. चेपक में खेले गए मैच में केकेआर ने सीएसके को 103 रन पर समेटा और फिर 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 25 मैच हो चुके हैं. पॉइंट्स टेबल में इस मैच के बाद थोड़ी उठापटक भी हुई है. आइये देखते हैं कि कौन कहां पर हैं. Updated Points Table after CSK vs KKR match.

By Anant Narayan Shukla | April 12, 2025 7:22 AM
an image

IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आठ विकेट से मिली धमाकेदार जीत के साथ न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि आईपीएल 2025 की अंक तालिका में अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली. चेपक स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 25वें मैच में कोलकाता ने शानदार बॉलिंग करते हुए चेन्नई को 103 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 10.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ केकेआर अब छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंकों पर पहुंच गया है और उनका नेट रन रेट (एनआरआर) +0.803 है, जिससे वह तीसरे स्थान पर काबिज हैं. जबकि सीएसके की करारी हार ने उन्हें नौवें स्थान पर पहुंचा दिया है, उनका एनआरआर -1.554 है, जो आईपीएल इतिहास में उनका सबसे खराब शुरुआती प्रदर्शन है. IPL 2025 Points Table updated after 25th match.

वहीं गुजरात टाइटंस पांच मैचों में आठ अंकों और +1.413 के शानदार एनआरआर के साथ तालिका में शीर्ष पर बने हुआ है. उनके ठीक पीछे दिल्ली कैपिटल्स हैं, जो अब तक अपराजित रही है और चार मैचों में आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. उनका एनआरआर +1.278 है, जो सीजन की उनकी मजबूत शुरुआत को दर्शाता है. तीसरे स्थान पर काबिज कोलकाता के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) चौथे स्थान पर है, जिसके पांच मैचों में छह अंक और +0.539 का एनआरआर है. पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर है, जिनके भी चार मैचों में छह अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पांच मैचों में छह अंकों और +0.078 एनआरआर के साथ छठे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स, जिन्होंने सीजन की शुरुआत मजबूत की थी, अब पांच मैचों में चार अंकों और -0.733 के चिंताजनक एनआरआर के साथ सातवें स्थान पर फिसल गए हैं. 

मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद तीनों ही केवल दो-दो अंकों के साथ अंकतालिका के निचले हिस्से में बने हुए हैं. मुंबई ने पांच मैचों में अब तक केवल 1 मैच में ही जीत दर्ज की है. उनका नेट रन रेट -0.010 है और 4 हार के बाद 2 पॉइंट्स के साथ वे आठवें नंबर पर हैं. नौवें नंबर चन्नई शुमार है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही उन्होंने सीएसके से एक मैच कम खेला हो, लेकिन -1.629 के सबसे खराब एनआरआर के साथ दसवें और अंतिम स्थान पर है.

IPL 2025 IPL Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैच खेलेजीतहारनेट रन रेट (NRR)पॉइंट्स
1गुजरात टाइटंस (GT)541+1.4138
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)440+1.2788
3कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)633+0.8036
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)532+0.5396
5पंजाब किंग्स (PBKS)431+0.2896
6लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)532+0.0786
7राजस्थान रॉयल्स (RR)523-0.7334
8मुंबई इंडियंस (MI)514-0.0102
9चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)615-1.5542
10सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)514-1.6292

CSK के पुराने सिपाही KKR की जीत के हीरो, कैसे मिली जीत? अजिंक्य रहाणे ने खोला राज, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट

‘आज हमारे पास…’, CSK की हार के बाद बोले कैप्टन धोनी, बताया कहां हो गई चूक, किसने की गलती

तो क्या आउट नहीं थे एमएस धोनी, DRS को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, Watch वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version