21.9 C
Ranchi
Advertisement

30 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल; प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, जीत के बावजूद CSK…

IPL 2025 Points Table Updated after 30 Match: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर लगातार पांच हार के बाद जीत हासिल की. धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन की तेज पारी खेलकर फिनिशर की अपनी पहचान फिर साबित की. लखनऊ ने पंत के अर्धशतक की मदद से 166 रन बनाए थे, जिसे चेन्नई ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के बावजूद सीएसके अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है, जबकि एलएसजी चौथे स्थान पर है. आइये अन्य टीमों का हाल जानते हैं, जो प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं.

IPL 2025 Points Table Updated after CSK vs LSG: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने सातवें मैच में लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत 166 रन बनाए. इसके जवाब में सीएसके ने 19.3 ओवर में 167 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. इस मैच में एकबार फिर धोनी की फिनिशर वाली भूमिका फिर सामने आई, अंतिम समय में उन्होंने 11 गेंद पर ही 26 रन बनाकर शानदार खेल दिखाया. हालांकि इस जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में उनकी टीम को कोई खास फायदा नहीं हुआ और वह अब भी सबसे नीचे है, वहीं एलएसजी सात मैचों में तीसरी हार के बावजूद चौथे स्थान पर है.  

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में 30 मैचों और 15 अप्रैल तक गुजरात टाइटन्स टॉप पर बनी हुई है. टीम ने अब तक 6 में से 4 मैच जीतकर +1.081 के शानदार नेट रन रेट के साथ 8 अंक हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उनका रन रेट +1.006 है, जिससे वे दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 6 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तेज जीत के बाद उसका रन रेट +0.672 है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 अंक बटोरे हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट केवल +0.086 है, जिससे वे चौथे स्थान पर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स 6 में से 3 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है और उनका रन रेट +0.803 है, जो कई टीमों से बेहतर है. पंजाब किंग्स 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर छठे पायदान पर है और उनका रन रेट +0.065 है.

मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और +0.027 के मामूली रन रेट के साथ सातवें स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स भी 4-4 अंक पर हैं, लेकिन इनका रन रेट काफी कमजोर है. राजस्थान का -0.838, हैदराबाद का -1.245 और चेन्नई का -1.276 रन रेट उन्हें क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर बनाए हुए है.

IPL Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल 30 मैचों के बाद

स्थानटीममैचजीतहारेनेट रन रेट (NRR)अंक
1.गुजरात टाइटन्स642+1.0818
2.दिल्ली कैपिटल्स541+1.0068
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु642+0.6728
4.लखनऊ सुपर जायंट्स743+0.0868
5.कोलकाता नाइट राइडर्स633+0.8036
6.पंजाब किंग्स532+0.0656
7.मुंबई इंडियंस624+0.0274
8.राजस्थान रॉयल्स624-0.8384
9.सनराइजर्स हैदराबाद624-1.2454
10.चेन्नई सुपर किंग्स725-1.2764
आईपीएल 2025 अंक तालिका 30 मैच (CSK vs LSG) के बाद

गुरु के सामने नहीं चली चेले की चाल, हार के बाद बोले पंत कहां हुई चूक, गिनाए कारण

एलएसजी के खिलाफ छा गए धोनी, जीत के साथ बनाए दो अद्भुत रिकॉर्ड, IPL में अब तक नहीं हुआ ऐसा

खुद के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नहीं चाहते थे धोनी! बताया- कौन सा खिलाड़ी था असली हकदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel