21.9 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 Points Table: 42वें मैच के बाद प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, RCB-MI की पोजीशन में अदला बदली

IPL 2025 Points Table Updated After RR vs RCB Match: आईपीएल 2025 सीजन के 42 मैच अब तक हो चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में RCB ने 11 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भी उठापटक हुई है. ऐसे में आइये जानते हैं, कौन सी टीम टॉप पर है और कौन सबसे निचले पायदान पर है.

IPL 2025 Points Table Updated After RR vs RCB Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हराकर एक और रोमांचक जीत दर्ज की. इस कड़ी टक्कर वाली जीत ने न केवल उनकी जीत की लय को बरकरार रखा, बल्कि उन्हें अंक तालिका में तीसरे स्थान तक पहुंचा दिया है. प्लेऑफ की दौड़ जैसे-जैसे तेज हो रही है, RCB अब मजबूत स्थिति में दिख रही है. वहीं इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की रैंकिंग और खराब हो गई है, वे 8वें स्थान पर खिसक गए हैं. आईपीएल के नॉक आउट चरण के अब तक 42 मैच हो चुके हैं, ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन सी टीम टॉप पर है और किनकी उम्मीदें अब धूमिल हो रही हैं.

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में फिलहाल गुजरात टाइटंस शीर्ष पर बनी हुई है. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक हासिल किए हैं और उनका नेट रन रेट +1.104 है. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स भी 8 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ मौजूद है, उनका नेट रन रेट +0.657 है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक अर्जित किए हैं और +0.482 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंकों पर है और उनका नेट रन रेट +0.673 है, जो उन्हें मजबूत स्थिति में बनाए हुए है. इन चारों टीमों को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब केवल दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.

बाकी मैचों में सफलता से खुलेगा प्लेऑफ का रास्ता

पांचवें स्थान पर पंजाब किंग्स है, जिन्होंने 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं और उनका नेट रन रेट +0.177 है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 9 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.054 है, जिसकी वजह से वे छठे पायदान पर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 8 मैचों में 3 जीत हासिल की है, उनके 6 अंक हैं और +0.212 का नेट रन रेट उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखे हुए है.

RR, SRH और CSK अंतिम तीन टीमें

राजस्थान रॉयल्स ने 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 7 में हार झेली है, उनके पास 4 अंक हैं और -0.625 का नेट रन रेट है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंक जुटाए हैं लेकिन उनका नेट रन रेट -1.361 है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा है; उन्होंने 8 में से 2 मैच ही जीते हैं और उनका नेट रन रेट -1.392 है, जिससे वे तालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं. इन तीनों टीमों को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है, तो न केवल जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बड़ी जीत हासिल करनी होगी.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल ( RR vs RCB मैच के बाद)

पोजीशनटीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट (NRR)
1गुजरात टाइटंस86212+1.104
2दिल्ली कैपिटल्स86212+0.657
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु96312+0.482
4मुंबई इंडियंस95410+0.673
5पंजाब किंग्स85310+0.177
6लखनऊ सुपर जायंट्स95410-0.054
7कोलकाता नाइट राइडर्स8356+0.212
8राजस्थान रॉयल्स9274-0.625
9सनराइजर्स हैदराबाद8264-1.361
10चेन्नई सुपर किंग्स8264-1.392
आईपीएल 2025 अंक तालिका 42 मैच ( RR vs RCB मैच के बाद)

रियान पराग ने मान ली हार? RCB के खिलाफ मैच गंवाने के बाद इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

राजस्थान के खिलाफ RCB की जीत की रणनीति क्या थी? विराट कोहली ने बताया, खिलाड़ियों के अलावा इनकी भी की तारीफ

विराट कोहली ने तोड़ डाला बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel