23.9 C
Ranchi
Advertisement

पॉइंट्स टेबल की सिकंदर बनी RCB, प्लेऑफ की रेस में आई MI, अब इन चार टीमों में कड़ी टक्कर

IPL 2025 Points Table Updated after DC vs RCB 47th Match: आईपीएल 2025 में अब तक 47 में से 47 मैच पूरे हो चुके हैं और टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर में पहुंचना शुरू हो चुका है. रविवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई. प्लेऑफ की रेस में अब चार टीमों में मुकाबला होना है, जिसमें नीचे की टीमें भी जोर लगाएंगे. आइये देखते हैं, कौन सी टीमें किस स्थान पर हैं.

IPL 2025 Points Table Updated after DC vs RCB 47th Match: आईपीएल 2025 में अब आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है. रविवार 27 अप्रैल को दो मैचों के बाद कुल 74 मैचों में से 47 पूरे हो गए. संडे के डबल हेडर में पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एमआई ने एकतरफा जीत हासिल की. इसके बाद रात में दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की भिड़ंत हुई, जिसमें आरसीबी ने 6 विकेट से जीत हासिल की. दिन के दो ही मुकाबले में पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव आ गया है.  

आईपीएल 2025 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है. उन्होंने 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और उनका नेट रन रेट +0.521 है. वहीं शीर्ष की अन्य तीन टीमों के 12-12 अंक हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ने सबसे कम 8 मैच खेले हैं लेकिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 अंक और +1.104 के सबसे बेहतर रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12-12 अंक हासिल किए हैं, लेकिन रनरेट के चलते मुंबई तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है. 

पंजाब किंग्स 11 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने एमआई के खिलाफ मैच गंवाने के बाद एक स्थान का नुकसान झेला है और वह 10 अंकों के साथ छठवें स्थान पर हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी कड़ा है और आने वाले मैच प्लेऑफ की तस्वीर को बदल सकते हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन दोनों टीमों के बीच आने वाले मैचों में टक्कर हो सकती है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों को कुल 14 मैच खेलने को मिलेंगे, जिसमें कम से कम 16 अंकों की जरूरत होगी, ऐसे में इनको भी आने वाले मैचों में जीत की सख्त जरूरत होगी. 

वहीं अंतिम के चार पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स हैं. खासकर राजस्थान और चेन्नई की स्थिति काफी कमजोर दिख रही है, जिनके पास केवल 4-4 अंक हैं और रनरेट भी काफी नकारात्मक है. यदि इन टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें अपने प्रदर्शन में बड़ा सुधार करना होगा. वहीं कोलकाता और एसआरएच के पास भी मौका है, अगर वे अपने बाकी बचे मैचों में जीत दर्ज करती हैं. एक मैच जीतने पर 2 पॉइंट मिलते हैं, ऐसे में दोनों टीमों के 5 मैच बाकी हैं और सभी मैच में केवल जीत ही उनका प्लेऑफ का रास्ता साफ करेगा.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल पॉइंट्स टेबल DC vs RCB मैच के बाद

स्थानटीममैचजीतहारबेनतीजाअंकनेट रन रेट (NRR)
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10730140.521
2गुजरात टाइटंस8620121.104
3मुंबई इंडियंस10640120.889
4दिल्ली कैपिटल्स9630120.482
5पंजाब किंग्स9541110.177
6लखनऊ सुपर जायंट्स954010-0.054
7कोलकाता नाइट राइडर्स936170.212
8सनराइजर्स हैदराबाद93606-1.103
9राजस्थान रॉयल्स92704-0.625
10चेन्नई सुपर किंग्स92704-1.302
आईपीएल 2025 अंक तालिका ( दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु- 47वें मैच के बाद)

विराट ऐसा क्यों करते हैं! अब केएल राहुल से हुई उलझे, बीच मैदान ही कोहली ने दिखाया गुस्सा

RCB लगातार कैसे जीत रही मैच, विराट कोहली ने किया खुलासा, क्रुणाल नहीं इस खिलाड़ी को बताया ‘डॉर्क हॉर्स’

Watch Video: बुमराह की गेंद पर छक्का जड़ खुशी से नाचने लगे रवि बिश्नोई, पंत का रिएक्शन वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel