IPL 2025 Points Table: मुंबई-चेन्नई की जंग के बाद कौन सी टीम है टॉप पर, यहां करें चेक
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खुमार फैंस पर चढ़ चुका है. धीरे-धीरे यह कैश लीग रिच आगे पढ़ रहा है और रोमांचक भी होता जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर दम दिखाया है और अपने पहले ही मैच में 286 रन ठोक दिए हैं. इस वजह से टीम अंक तालिका में टॉप पर है.
By AmleshNandan Sinha | March 24, 2025 6:32 PM
IPL 2025 Points Table: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन का पहला डबल हेडर खेला गया. पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने मैदान पर कहर बरपाते हुए पहली पारी में 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज 242 रन ही बना सके. फैंस को एक हाई स्कोरिंग थ्रीलर देखने का मौका मिला. बाद के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 155 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 158 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
केकेआर और आरसीबी के मैच से हुई इस सीजन की शुरुआत
आईपीएल की शुरुआत शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के मुकाबले के साथ हुआ. केकेआर ने अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक के दम पर 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. विराट ने 59 रनों की बेजोड़ पारी खेली. आरसीबी ने 16.2 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.
𝐃𝐨𝐦𝐢𝐧𝐚𝐧𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐧, 𝐮𝐧𝐬𝐭𝐨𝐩𝐩𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐧𝐨𝐰 👊
Sunrisers Hyderabad owned the charts last season and have started #TATAIPL 2025 in the same explosive fashion! 💥
अब तक हुए तीन मुकाबलों के बाद सनराइजर्स की टीम शानदार नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है, जबकि आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हारने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस आठवें, कोलकातान नाइट राइडर्स नौवें और राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला सोमवार को होना है.
लखनऊ की कप्तानी करते दिखेंगे ऋषभ पंत
मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. 2025 की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ी अब अपने पुराने फ्रेंचाइजी से बाहर हैं. पिछले सीजन में दिल्ली की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत इस सीजन में लखनऊ की कमान संभालेंगे. दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर है. खिलाड़ियों को अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ खेलते देखना भी दिलचस्प है.