आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन में पंजाब किंग्स शानदार फॉर्म में है, लेकिन टीम की जोश से भरपूर सह-मालकिन प्रीति जिंटा इस बार शायद अपने घरेलू मैदान पर मौजूद नहीं होंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही दी है. प्रीति जिंटा ने लिखा, “लगातार ट्रेवल, होटल बदलना, अत्यधिक गर्मी और एयर कंडीशनिंग की वजह से मुझे बुखार हो गया है. जब आप बीमार होते हैं और रात भर नींद नहीं आती, तो यह मजेदार नहीं होता. शुक्र है कि मेरी मां मेरा ख्याल रखने आ रही हैं. उम्मीद है कि मैं मुल्लांपुर स्टेडियम पहुंच पाऊं, क्योंकि यह चंडीगढ़ में हमारा आखिरी घरेलू मैच है.” प्रीति ने अपने चिर-परिचित अंदाज में इसे “क्रिकेट का बुखार” बताते हुए नींद लेने की कोशिश की बात भी कही. साथ ही उन्होंने फेक न्यूज से दूर रहने का संदेश भी दिया.
पंजाब का आत्मविश्वास चरम पर
पंजाब किंग्स इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में एक अलग ही ऊर्जा के साथ खेल रही है. टीम ने अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया है. खास बात यह रही कि जहां पिछले सीजनों में पंजाब जीतते-जीतते हार जाती थी, इस बार टीम ने कई मुश्किल मैच पलटे हैं. शुक्रवार, 18 अप्रैल को बारिश से प्रभावित बेंगलुरु में पंजाब की शानदार जीत में प्रीति जिंटा स्टेडियम में मौजूद थीं, लेकिन इस बार उनके आने की संभावना कम है. RCB के खिलाफ यह पंजाब का इस सीजन का आखिरी घरेलू मुकाबला मुल्लांपुर में होगा, इसके बाद टीम पहाड़ों की गोद में बसे धर्मशाला में अपने घरेलू मैच खेलेगी.
खिताब का प्रबल दावेदार बना हुआ है पंजाब
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स एक संतुलित और आत्मविश्वासी टीम के रूप में उभरी है. टीम ने इस सीजन अब तक जो प्रदर्शन किया है, उसने सभी को प्रभावित किया है. अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से पंजाब ने 5 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 2 मैचों में हार का सामना किया है. पॉइंट्स टेबल में भी पंजाब दूसरे स्थान पर है. अभी तक खिताब से दूर रही यह टीम इस बार प्लेऑफ की रेस में एक मजबूत दावेदार के रूप में देखी जा रही है.
CSK के नए मेंबर डेवाल्ड ब्रेविस का हालिया फॉर्म, अगर मिला मौका तो आंकड़े देख दहल जाएंगी टीमें
छीना जाएगा सम्मान! भारत के पूर्व कप्तान का नाम स्टैंड्स से हटाया जाए, पारित हुआ आदेश
बैटिंग में फेल बाबर आजम, कप्तानी में बनाया रिकॉर्ड, PSL इतिहास में छा गई पेशावर जाल्मी