IPL 2025 में RCB पर पैसों की बारिश, PBKS भी हुई मालामाल, जानें किसको कितनी मिली प्राइज मनी

IPL 2025 Prize Money for RCB and PBKS: आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर आरसीबी ने 18 साल का इंतजार खत्म किया. पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर चैंपियन बनी. इस जीत के बाद दोनों टीमों पर पैसों की बारिश हुई है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 4, 2025 8:29 AM
an image

IPL 2025 Prize Money for RCB and PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी जीती.

RCB को कितनी मिली प्राइज मनी?

इस ऐतिहासिक जीत के साथ RCB को बतौर चैंपियन 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. वहीं उपविजेता पंजाब किंग्स को 13 करोड़ रुपये मिले. प्लेऑफ तक पहुंचने वाली टीमों को भी इनाम मिला मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ और गुजरात टाइटंस को 6.5 करोड़ रुपये प्रदान किए गए.

विजेता (RCB): ₹20 करोड़
उपविजेता (PBKS): ₹13 करोड़
मुंबई इंडियंस (प्लेऑफ): ₹7 करोड़
गुजरात टाइटंस (प्लेऑफ): ₹6.5 करोड़

कैसा रहा मुकाबला?

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 190 रन बनाए. टीम के किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं जमाया, लेकिन विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की अहम पारी खेली. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी. शशांक सिंह ने जरूर 30 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण पंजाब को हार का सामना करना पड़ा.

गेंदबाजों का कमाल

हालांकि जोश हेजलवुड 4 ओवर में 54 रन देकर महंगे साबित हुए, लेकिन बाकी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए पंजाब को दबाव में बनाए रखा. मैच के बाद विराट कोहली ने भी बॉलिंग यूनिट की जमकर सराहना की.

जश्न में डुबा आरसीबी का खेमा

विराट ने ट्रॉफी को लिफ्ट करने के लिए एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को भी पोडियम पर आमंत्रित किया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को लेकर कहा, “उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ के लिए जो किया है, वह वाकई बहुत बढ़िया है और मैंने उनसे मैच से पहले भी यही कहा था कि यह जितना हमारा है, उतना ही आपका भी है और मैं चाहता हूँ कि जब हम रात के अंत में ट्रॉफी उठाएँगे, तो आप हमारे साथ जश्न मनाएँ.”

टूटे दिल की सुने कौन सिसकी! प्रीति जिंटा के रिएक्शन ने तोड़ा दिल, हार के बाद सबको संभालती-गम छुपाती रहीं, वीडियो

RCB की जीत के बाद विजय और सिद्धार्थ माल्या भी हुए भावुक, विराट को याद करते हुए कहा- 18 साल से… 

‘निराश हूं, लेकिन फिर आउंगा’, हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया किस खिलाड़ी ने छीन लिया मैच, अगले सीजन के लिए भरी हुंकार

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version