23.1 C
Ranchi
Advertisement

27 करोड़ और टेंशन! ऋषभ पंत की भरपूर ट्रोलिंग, पंजाब किंग्स ने ऐसे साधा निशाना

IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में 27 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदे गए ऋषभ पंत अब तक बल्ले से नाकाम साबित हुए हैं, तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बना सके. पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी टिप्पणी वायरल होने लगी. पीबीकेएस ने भी मजे लेते हुए पंत के ही शब्दों में तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर मजे लिए. इस पोस्ट के साथ टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर का स्वैग भरा वीडियो शेयर किया. Punjab Kings makes fun of Rishabh Pant.

IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल मेगा नीलामी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एलएसजी ने रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक पहले तीन मैचों में वह सिर्फ 17 रन ही बना पाए हैं. ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे क्योंकि मौजूदा आईपीएल 2025 में उनका खराब दौर जारी रहा और मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 5 गेंदों में 2 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक पहले तीन मैचों में वह सिर्फ 17 रन ही बना पाए हैं. उन पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है, क्योंकि बड़ी कीमत ने उन्हें पहले ही सवालों के घेरे में ला दिया है.

लेकिन ऋषभ जैसे ही आउट हुए सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स के बारे में पंत की पुरानी टिप्पणी वायरल होने लगी. आईपीएल 2025 से पहले, पंत ने कहा कि वह नीलामी में पीबीकेएस के पास सबसे अधिक पर्स होने के बारे में चिंतित थे क्योंकि वह केवल एलएसजी द्वारा चुने जाना चाहते थे. उन्होंने कहा था, “मुझे केवल एक ही चिंता थी, वह थी पंजाब (हंसते हुए). उनके पास सबसे अधिक पर्स था. जब श्रेयस पंजाब गए, तो मुझे लगा कि मैं एलएसजी में जगह बना सकता हूं. एक संभावना थी.” लेकिन आखिरकार, वे लखनऊ के साथ गए. Rishabh Pant Comment mocked by PBKS.

मैच के बाद ऋषभ पंत की टिप्पणी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई, लेकिन सबसे बड़ा तंज खुद पंजाब किंग्स ने कस दिया. एलएसजी को लखनऊ में हराने के बाद पीबीकेएस के आधिकारिक एक्स हैंडल ने पंत के ही शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “टेंशन तो नीलामी में ही खत्म हो गई थी!” इस पोस्ट के साथ टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर का एक स्वैग भरा वीडियो भी शेयर किया. दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2025 की नीलामी में अय्यर 26.75 करोड़ में बिके थे, जबकि पंत को 27 करोड़ में खरीदा गया था. Punjab Kings Trolls Rishabh Pant.

इस मैच में ऋषभ उस समय बल्लेबाजी करने आए जब उसकी टीम मध्यक्रम में संघर्ष कर रही थी और दोनों सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम पवेलियन लौट चुके थे. एलएसजी के कप्तान पर अपने डिप्टी निकोलस पूरन के साथ पारी को फिर से बनाने की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह एक बार फिर दबाव में बिखर गए. श्रेयस अय्यर ने पंत के मध्यक्रम में आने के बाद ग्लेन मैक्सवेल को आक्रमण में ले आए. उन्होंने लेग साइड में एक छोटी गेंद फेंकी. एलएसजी के कप्तान ने अपने घुटने पर बैठकर इसे सीधे शॉर्ट फाइन पर मारने की कोशिश की, लेकिन अय्यर ने युजवेंद्र चहल को वहां रखा था और उन्होंने आसान कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. 

इस मैच में पंजाब ने एकतरफा खेल दिखाते हुए लखनऊ को शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने किसी तरह 176 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने प्रभसिमनर सिंह की तेज तर्रार फिफ्टी और कप्तान श्रेयस के लगातार दूसरे अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवर में 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

पाकिस्तानी टीम पर चला ICC का हंटर, इस गलती से लगा रिजवान ब्रिगेड पर जुर्माना

‘हम अब भी…’ ऋषभ पंत के अजीब बहाने, पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद बताया- कैसे हारी LSG

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel