23.1 C
Ranchi
Advertisement

अश्विन के यूट्यूब चैनल पर विवाद, CSK को लेकर एनलिस्ट के कमेंट पर भारी बवाल, सामने आई बड़ी अपडेट

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का यूट्यूब चैनल क्रिकेट विश्लेषण के लिए काफी मशहूर है. हाल ही में चैनल के एक विश्लेषक की सीएसके को लेकर टिप्पणी विवाद में आ गई. सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद अश्विन ने CSK मैचों की आगे की कवरेज बंद करने का फैसला किया. 7 अप्रैल को चैनल के एडमिन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की. R Ashwin Youtube Controversy

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट की दुनिया का सबसे तेज दिमागों में से एक माना जाता है. अश्विन ने अपनी इसी सोच का इस्तेमाल करते हुए अप्रैल 2020 में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जो धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो गया. इस चैनल के जरिए अश्विन क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ी गहरी और हल्के-फुल्के अंदाज में विश्लेषणात्मक टिप्पणियां करते हैं और अपने वीडियोज़ में मेहमानों को भी शामिल करते हैं. हालांकि, हाल ही में चैनल के एक नियमित विश्लेषक के बयान ने अश्विन को मुश्किल में डाल दिया है. जिसके कारण रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस सीजन के बचे हुए मैचों की कवरेज नहीं की जाएगी. इस बात की पुष्टि सोमवार, 7 अप्रैल को चैनल के एडमिन ने की. R Ashwin Youtube Controversy.

हाल ही में चैनल पर उस समय विवाद खड़ा हो गया जब शनिवार को एक चर्चा के दौरान विश्लेषक प्रसन्ना अगोरम ने यह टिप्पणी कर दी कि अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर नूर अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना जरूरी नहीं है. प्रसन्ना का तर्क था कि चूंकि टीम में पहले से ही दो अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं, ऐसे में टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देना चाहिए.

हालांकि, यह बयान कई प्रशंसकों को नागवार गुजरा, खासकर इसलिए क्योंकि नूर अहमद इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के एनालिस्ट रह चुके प्रसन्ना अश्विन के करीबी भी माने जाते हैं. लेकिन इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर आलोचना झेलनी पड़ी.

सोमवार को चैनल के एडमिन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “पिछले हफ्ते इस मंच पर हुई चर्चाओं की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, हम इस बात को लेकर सतर्क हैं कि चीज़ों की व्याख्या कैसे की जाती है. इसलिए हमने इस सीजन के शेष सीएसके मैचों की कवरेज से दूर रहने का फैसला किया है – चाहे वो प्रीव्यू हो या रिव्यू.” बयान में यह भी स्पष्ट किया गया, “हम अपने शो में आने वाले विविध विचारों का सम्मान करते हैं और इस मंच की गरिमा और उद्देश्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे मेहमानों द्वारा व्यक्त किए गए विचार अश्विन की निजी राय को प्रतिबिंबित नहीं करते.”

इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया तब और चर्चा में आ गई जब शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से जब इस विषय पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने झुंझलाते हुए जवाब दिया,  “मुझे कुछ नहीं पता. मुझे तो यह भी नहीं पता था कि अश्विन का कोई यूट्यूब चैनल है. मैं ऐसी चीजें फॉलो नहीं करता. यह मेरे लिए अप्रासंगिक (irrelevant) है.”

प्रसन्ना की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई, जिससे मजबूर होकर अशविन को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों की समीक्षा और पूर्वावलोकन (प्रिव्यू-रिव्यू) बंद करनी पड़ी. इस विवादित वीडियो को बाद में हटा दिया गया, खासकर तब जब सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स से 25 रन से हार का सामना करना पड़ा और यह टीम की लगातार तीसरी हार थी. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जिसके नाम चार मैचों में सिर्फ दो अंक हैं. टीम अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार, 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.

धोनी-रोहित या विराट, इस सीजन अब तक किसका बल्ला सबसे कम बोला? देखिए दिग्गजों के हाल

विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, धोनी की ड्रीम टीम में बस ये तीन खिलाड़ी, किसी और क्यों नहीं चुना? खुद बताया

प्रीति जिंटा के इस खिलाड़ी को भूल नहीं पा रहा राजस्थान रॉयल्स, 24 घंटे में तीन बार ऐसे किया याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel