राजस्थान रॉयल्स का चौंकाने वाला फैसला, 3 मैचों के लिए इस युवा को बनाया कप्तान, संजू करेंगे केवल बल्लेबाजी

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के शुरुआती 3 मैचों के लिए रियान पराग को टीम का कप्तान बनाया है. संजू सैमसन केवल बल्लेबाज के तौर पर टीम में मौजूद रहेंगे. वह चोट से उबर रहे हैं और उन्हें फील्डिंग की इजाजत नहीं मिली है.

By AmleshNandan Sinha | March 20, 2025 5:43 PM
an image

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत से कुछ दिन पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है. कैश-रिच लीग का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने वाला है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन पहले तीन मैचों के लिए संजू सैमसन टीम की अगुआई नहीं करेंगे. सैमसन फिलहाल अपनी उंगली की चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने पहले तीन मैचों के लिए बल्लेबाज रियान पराग को कप्तानी सौंप दी है.

संजू को नहीं मिली है विकेटकीपिंग और फील्डिंग की इजाजत

फ़्रैंचाइजी ने कहा कि सैमसन को अभी विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मंजूरी नहीं मिली है. हालांकि, सैमसन कोई भी मैच नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि फ़्रैंचाइज़ी ने कहा कि वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘संजू सैमसन रॉयल्स टीम का अभिन्न हिस्सा हैं. जब तक उन्हें विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण की अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक वह बल्ले से अहम योगदान देंगे. पूरी तरह फिट होने के बाद वह कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.’

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हुए थे सैमसन

सैमसन कुछ दिन पहले ही उंगली की सर्जरी से उबरने के बाद टीम में शामिल हुए हैं. फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण वह सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. राजस्थान रॉयल्स द्वारा रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला, उनके नेतृत्व में फ्रैंचाइज़ी के विश्वास को दर्शाता है. पराग ने असम के घरेलू कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था. वह पिछले कुछ सालों में रॉयल्स सेटअप का एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं.

पिछले सीजन में एलिमिनेटर में हार गया था राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के सीजन के पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्रमशः 26 मार्च और 30 मार्च को खेले जाने हैं. जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बाकी घरेलू मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स के गढ़ की तरह काम करेगा. वर्ष 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली रॉयल्स टीम पिछले साल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के बाद प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद फाइनल में जगह बनाने में असफल रही थी.

ये भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला हर खिलाड़ी बना करोड़पति, बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ को भी किया मालामाल

संजू सैमसन शुरुआती 3 मैचों से बाहर, कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version