रजत पाटीदार ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “यह पूरी तरह टीम का प्रदर्शन था. गेंदबाजों ने जिस तरह अपनी योजनाओं को अमल में लाया, वह देखने लायक था. जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, हम मैदान नहीं देख रहे हैं, हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहे हैं. चेज करने से पिच, गेंदबाजी और लक्ष्य के बारे में काफी स्पष्टता मिलती है और हम उसी के अनुसार योजना बना पाते हैं. यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पूरे श्रेय के हकदार हमारे गेंदबाज हैं. हम चेज के दौरान अपनी रणनीति को लेकर पूरी तरह स्पष्ट थे. आरसीबी का नेतृत्व करना शानदार अनुभव है. यहां कई महान खिलाड़ी हैं और मेरे लिए यह एक बेहतरीन सीखने का अवसर है.”
DC vs RCB मैच का हाल
मैच की बात करें तो, आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने पारी की शानदार शुरुआत की. अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी ने तेज शुरुआत दी. हालांकि 33 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. दिल्ली के बल्लेबाजों अपनी पारी को ज्यादा बड़ी नहीं बना सके. सिर्फ केएल राहुल ने 41 रन की पारी खेली, जबकि अंत में कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और दिल्ली की पारी 20 ओवर में 162/8 पर समाप्त हुई. आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट, तो हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए.
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत लड़खड़ाती रही और टीम ने सिर्फ 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. डेब्यू कर रहे जैकब बेथेल 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके. कप्तान रजत पाटीदार भी केवल 6 रन बनाकर रन आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच 119 रन की अहम साझेदारी ने पारी को संभाल लिया. कोहली ने 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन की संयमित पारी खेली, जबकि पंड्या ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस जोड़ी ने 13.3 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया और रनरेट नियंत्रण में रखा. कोहली के 17.5 ओवर में दुष्मंथा चमीरा के हाथों आउट होने के बाद टिम डेविड ने क्रुणाल के साथ मिलकर पांच गेंदों में 19 रन की तेजतर्रार पारी खेली और आरसीबी को 18.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
पॉइंट्स टेबल की सिकंदर बनी RCB, प्लेऑफ की रेस में आई MI, अब इन चार टीमों में कड़ी टक्कर
विराट ऐसा क्यों करते हैं! अब केएल राहुल से हुई उलझे, बीच मैदान ही कोहली ने दिखाया गुस्सा
RCB लगातार कैसे जीत रही मैच, विराट कोहली ने किया खुलासा, क्रुणाल नहीं इस खिलाड़ी को बताया ‘डॉर्क हॉर्स’