23.8 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025: क्वालिफायर-1 में RCB ने रचा इतिहास, अब ट्रॉफी जीतना पक्का, बन रहा ऐसा संयोग

IPL 2025 RCB Winning Final Certain as Unique Pattern Emerges: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई. पंजाब की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई, जिसे आरसीबी ने महज 10 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ आरसीबी के लिए अब फाइनल में जीतने का संयोग बन रहा है.

IPL 2025 RCB Winning Final Certain as Unique Pattern Emerges: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और नौ साल बाद फाइनल में जगह बना ली. यह मुकाबला आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम द्वारा सबसे कम समय में बड़ी जीतों में से एक बन गया. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में महज 101 रन पर सिमट गई, जिसे आरसीबी ने सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत में दो हीरो सामने आए, एक तरफ सुयश शर्मा की फिरकी, जिन्होंने पंजाब के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और दूसरी ओर फिल सॉल्ट की तूफानी बल्लेबाजी, जिन्होंने 54 रन की नाबाद पारी खेली.

आरसीबी की यह जीत न केवल स्कोरबोर्ड पर बड़ी थी, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गई. 60 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल करना आईपीएल प्लेऑफ या नॉकआउट मुकाबलों में अब तक का सबसे बड़ा मार्जिन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 57 गेंद बाकी रहते हराया था. इसके अलावा, आईपीएल इतिहास में यह तीसरी सबसे तेज जीत भी है, जिसमें किसी टीम ने 100 या उससे अधिक रन का लक्ष्य इतनी जल्दी पूरा किया हो. इससे पहले 2015 में आरसीबी ने ही केकेआर के खिलाफ 9.4 ओवर में 112 रनों का लक्ष्य हासिल किया था, जबकि 2024 में हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 166 रन का लक्ष्य भी उतने ही ओवर में पूरा किया था.

सबसे कम समय में 100+ लक्ष्य प्राप्त करने वाली टीम

10.1 ओवर बाकी – केकेआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2025 (टारगेट: 104)

10.0 ओवर बाकी – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, मुल्लांपुर, 2025 (टारगेट: 102)*

9.4 ओवर बाकी – आरसीबी बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2015 (टारगेट: 112)

9.4 ओवर बाकी – एसआरएच बनाम एलएसजी, हैदराबाद, 2024 (टारगेट: 166)

*आरसीबी बनाम केकेआर का मैच बारिश के कारण छोटा हो गया था

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स की शुरुआत से ही हालत पतली रही. पहले ही ओवर से विकेट गिरने लगे और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. सबसे खतरनाक क्षण तब आया जब सुयश शर्मा ने अपने तीन ओवर में 3 विकेट झटककर पंजाब की रीढ़ तोड़ दी. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और डेब्यू कर रहे मुशीर खान को पवेलियन भेजा.वहीं आरसीबी की बल्लेबाजी में फिल सॉल्ट छा गए. विराट कोहली के जल्दी आउट हो जाने के बावजूद उन्होंने जिम्मेदारी संभाली और केवल 26 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाकर टीम को 10 ओवर में जीत दिला दी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर रहा.

आरसीबी के लिए फाइनल जीतने का संयोग

इस ऐतिहासिक जीत के साथ आरसीबी ने 2009, 2011, 2016 के बाद अब चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. गौरतलब है कि 2011 में मौजूदा प्लेऑफ प्रणाली लागू होने के बाद से क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीमों में से 11 बार खिताब उसी टीम ने जीता है. खास बात यह भी है कि 2018 से लेकर 2024 तक लगातार 7 बार क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी है. ऐसे में आरसीबी की यह जीत न केवल फाइनल का टिकट है, बल्कि खिताब की सबसे बड़ी दावेदारी भी बनकर उभरी है.

अब भी फाइनल में पहुंच सकता है पंजाब

वहीं, पंजाब किंग्स के लिए अब क्वालीफायर-2 में जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए अब एक और मुश्किल मुकाबला पार करना होगा, जहां उनका सामना एलिमिनेटर (मुंबई इंडिंस बनाम गुजरात टाइटंस) जीतने वाली टीम से होगा.

कोचों ने सुयश को क्या काम सौंपा था? क्वालिफायर-1 में PBKS को ढहाने के बाद खुद खोला राज

IPL 2025: विराट-अनुष्का से लेकर प्रीति जिंटा तक, देखें RCB vs PBKS क्वालिफायर-1 के टॉप मोमेंट्स

‘हमने जो प्लानिंग की…‘, हार के बाद भी जज्बे से भरे श्रेयस अय्यर, बताया- RCB के खिलाफ कहां हो गई चूक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel