बदली-बदली सी है RCB, सबको घर में घुस के दे रही शिकस्त, दोहरा दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नए रंग में नजर आ रही है. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने कोहली के अनुभव और एंडी फ्लावर की रणनीति से कमाल कर दिखाया. RCB ने चेन्नई, मुंबई और कोलकाता को उनके ही होमग्राउंड पर हराकर इतिहास रच दिया. ऐसा कारनामा इससे पहले सिर्फ किंग्स इलेवन पंजाब ने किया था. RCB repeats Record after 13 years

By Anant Narayan Shukla | April 8, 2025 12:00 PM
an image

IPL 2025, RCB repeats Record after 13 years: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कुछ अलग ही रंग में नजर आ रही है. वो टीम जिसे कभी ‘अनफिनिश्ड’ कहा जाता था अब हर मैच में अपने खेल से इतिहास बदल रही है. रजत पाटीदार की कप्तानी और एंडी फ्लावर की कोचिंग और बेशक विराट कोहली के अनुभव में RCB वो कर दिखा रही है जो इस लीग में किसी टीम ने आज तक नहीं किया था. इस सीजन में RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स तीनों दिग्गज टीमों को उनके ही होमग्राउंड में हराकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने तीनों ही टीमों को उनके घर में हराया था. 

चेन्नई और मुंबई जैसी टीमें 5-5 बार की चैंपियन रह चुकी हैं, वहीं कोलकाता पिछले बारी की विजेता है. इन तीनों को उसी की धरती पर हराना किसी चमत्कार से कम नहीं. भले ही पंजाब ने 2012 में ये कारनामा किया हो, लेकिन तब टीम का नाम ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ था, जबकि RCB ने इस बार बतौर ब्रांड यह इतिहास रच डाला. बदली बदली सी आरसीबी ने 13 साल बाद यह रिकॉर्ड दोहराया है. RCB के अब तक हुए मैचों का हिसाब देखें. Royal Challengers Bengaluru in IPL 2025.

पहला झटका: कोलकाता को कोलकाता में

RCB vs KKR: 22 मार्च को RCB ने अपने सीजन की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ की. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने केकेआर को 7 विकेट से हराया. विराट कोहली और देवदत्त पड्डीकल की मजबूत साझेदारी ने इस जीत को आसान बना दिया. कोलकाता में यह जीत RCB को तीन साल बाद मिली है. कोलकाता के 174/8 के जवाब में बंगलुरु ने 16.2 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

दूसरा वार: चेन्नई में चेन्नई को धूल

RCB vs CSK: 28 मार्च को RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम में 50 रन से हराया. यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक रही क्योंकि चेन्नई के मैदान पर CSK को हराना लगभग नामुमकिन माना जाता है. RCB ने यहां 17 साल बाद जीत हासिल की और विरोधियों को यह जता दिया कि अब वक्त बदल चुका है. पिछली बार 2008 के ओपनिंग सीजन में उसे जीत मिली थी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई 146 रन ही बना सकी. 

तीसरा तमाचा: वानखेड़े में मुंबई को मात

RCB vs MI: 7 अप्रैल को RCB ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर उस रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला जो पिछले 10 साल से कायम था. वानखेड़े में RCB की यह पहली जीत थी 2015 के बाद. विराट कोहली (67), रजत पाटीदार (64), देवदत्त पड्डीकल (37) और जीतेश शर्मा (40) की धमाकेदार बल्लेबाजी ने RCB को 221 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में मुंबई की टीम हार्दिक पांड्या (42) और तिलक वर्मा (41) की आतिशी पारियों के बावजूद 209 रन ही बना सकी.

IPL 2025 में RCB का अब तक का प्रदर्शन

RCB ने अबतक चार मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है और केवल एक बार हार का सामना किया है. 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में उसे अपने ही घर में हार मिली थी. यानी सबको उनके घर में हराने वाली टीम को अपने होम ग्राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था. खैर, इस समय टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. नया कप्तान, नया कोच, और अब नया इतिहास RCB सच में इस बार कुछ खास लेकर आई है और उसका इरादा ट्रॉफी तक लग रहा है. बड़े बड़े सितारों से सजी चैलेंजर्स की टीम अब तक कोई खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन अगर वे इसी आत्मविश्वास से चलते रहे तो इस बार वह भी मुमकिन है. आरसीबी का अगला मुकाबला अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा, जो अभी तक इस सीजन अजेय रहे हैं, अब यह मुकाबला देखने लायक होगा. 

मैच से पहले पांड्या ब्रदर्स में प्यार-दुलार, फिर बेरहम बने हार्दिक, भाई क्रुणाल के ओवर में उड़ाया छक्के पर छक्का

जीत के साथ मिला दंड, रजत पाटीदार पर BCCI ने लगाया लाखों का जुर्माना, इस वजह से मिली सजा

कैच लेने में भिड़े कीपर-बॉलर, छूटा तो विराट ने पटकी टोपी, चहक उठीं रितिका सजदेह, देखें रिएक्शंस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version