IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB को मिली दोहरी खुशी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से आ रहे दो खिलाड़ी

IPL 2025 RCB Squad Update before Playoffs: आरसीबी को प्लेऑफ़ से पहले बड़ी राहत मिली है, क्योंकि जोश हेजलवुड चोट से उबरकर वापसी के करीब हैं और जल्द ही भारत लौट सकते हैं. साथ ही आरसीबी ने जेकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है.

By Anant Narayan Shukla | May 23, 2025 11:48 AM
an image

IPL 2025 RCB Squad Update before Playoffs: आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है, ये उनके फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर थी. अब आरसीबी को एक और खुशखबरी मिली है. टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट के कारण उसके लिए समस्याएं बनी हुई थीं. लेकिन हेजलवुड आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए वापसी करने के करीब हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कंधे की मामूली चोट से उबरने के बाद रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर ली है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक हेजलवुड जल्द ही भारत लौट सकते हैं. इसके साथ ही आरसीबी ने जेकब बेथेल की जगह अपनी टीम में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को शामिल कर लिया है.

हेजलवुड आईपीएल के स्थगन से पहले आरसीबी का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. वे तब से ब्रिसबेन में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों का हिस्सा है. ईएसपीएन की खबर के अनुसार, उन्होंने उन ट्रेनिंग सेशनों को अच्छी तरह से पूरा कर लिया है और अब उनके भारत लौटने की उम्मीद है.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार जेकब बेथेल ने इंग्लैंड की अपनी टीम से वापस जुड़ने की घोषणा कर चुके हैं. उनकी यह घोषणा प्लेऑफ शुरू होने के सिर्फ कुछ दिनों पहले आई है. ऐसे में आरसीबी ने टीम में न्यूजीलैंड के मशहूर विकेट कीपर टिम साइफर्ट को शामिल करने का फैसला किया है. फिलहाल साइफर्ट पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वह 24 मई से आईपीएल में खेलने के लिए तैयार है. 

पीएसएल का फाइनल 25 मई को लाहौर में होने वाला है. इसका मतलब है कि साइफर्ट 26 मई तक लखनऊ आ सकते हैं. आरसीबी 27 मई को लखनऊ सुपर जायान्ट्स के खिलाफ खेलने वाली है. टीम को उम्मीद है कि साइफर्ट इस मैच के पहले आरसीबी के साथ शामिल हो पाएंगे. साइफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर चर्चा में आए थे. अब आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.

बात करें हेजलवुड की तो, उनका इस सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. वहीं आरसीबी प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में से 8 जीत के साथ दूसरा स्थान कब्जाया हुआ है. उनके लीग चरण में दो मुकाबले बचे हैं, पहला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ और दूसरा 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ. ये  मुकाबले उनके प्लेऑफ सफर की दिशा तय करेंगे.

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ एक-दो नहीं पूरी 5 इंडियन टीम करेंगी घमासान, देखें दौरे का पूरा ब्यौरा

भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, पाकिस्तान को लगा एक और झटका, अब PSL 2025 में नहीं मिल पाएगी ये सुविधा

CSK ड्रेसिंग रूम में धोनी से मिलने पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, फिर से छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version