हेजलवुड आईपीएल के स्थगन से पहले आरसीबी का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. वे तब से ब्रिसबेन में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों का हिस्सा है. ईएसपीएन की खबर के अनुसार, उन्होंने उन ट्रेनिंग सेशनों को अच्छी तरह से पूरा कर लिया है और अब उनके भारत लौटने की उम्मीद है.
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार जेकब बेथेल ने इंग्लैंड की अपनी टीम से वापस जुड़ने की घोषणा कर चुके हैं. उनकी यह घोषणा प्लेऑफ शुरू होने के सिर्फ कुछ दिनों पहले आई है. ऐसे में आरसीबी ने टीम में न्यूजीलैंड के मशहूर विकेट कीपर टिम साइफर्ट को शामिल करने का फैसला किया है. फिलहाल साइफर्ट पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वह 24 मई से आईपीएल में खेलने के लिए तैयार है.
पीएसएल का फाइनल 25 मई को लाहौर में होने वाला है. इसका मतलब है कि साइफर्ट 26 मई तक लखनऊ आ सकते हैं. आरसीबी 27 मई को लखनऊ सुपर जायान्ट्स के खिलाफ खेलने वाली है. टीम को उम्मीद है कि साइफर्ट इस मैच के पहले आरसीबी के साथ शामिल हो पाएंगे. साइफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर चर्चा में आए थे. अब आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.
बात करें हेजलवुड की तो, उनका इस सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. वहीं आरसीबी प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में से 8 जीत के साथ दूसरा स्थान कब्जाया हुआ है. उनके लीग चरण में दो मुकाबले बचे हैं, पहला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ और दूसरा 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ. ये मुकाबले उनके प्लेऑफ सफर की दिशा तय करेंगे.
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ एक-दो नहीं पूरी 5 इंडियन टीम करेंगी घमासान, देखें दौरे का पूरा ब्यौरा
भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, पाकिस्तान को लगा एक और झटका, अब PSL 2025 में नहीं मिल पाएगी ये सुविधा
CSK ड्रेसिंग रूम में धोनी से मिलने पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, फिर से छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ वीडियो