IPL 2025 RCB vs GT Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आमना-सामना होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने 18वें सीजन में बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. बेंगलुरु ने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स में हराया, फिर चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड चेपॉक में मात दी है. वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की अगुवाई में GT उम्मीदों के मुताबिक नहीं नजर आ रही है. गुजरात को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में MI को 36 रनों से शिकस्त मिली थी. ऐसे में आइए मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पुराने आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
यह भी पढ़ें- मैच जीतकर पंजाब किंग्स ट्रोल मूड में, ऋषभ के बाद दिग्वेश को भी चिढ़ाया, सेलीब्रेशन का ऐसे बनाया मजाक
RCB vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से RCB ने 3 मैचों में जीत हासिल की, जबकि गुजरात टाइटंस को 2 मुकाबलों में सफलता मिली. पिछले सीजन दोनों टीमें दो बार भिड़ी थी और दोनों मौकों पर RCB ने जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें तो RCB ने सबसे ज्यादा 206 रन बनाए हैं, जबकि गुजरात ने सबसे कम 147 रन बनाए हैं.
RCB vs GT टीम का स्क्वॉड
रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB)– रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
गुजरात टाइटंस (GT)– शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.
यह भी पढ़ें- बाउंड्री रोप पर आया रोमांच, एक कैच दो खिलाड़ियों ने मिलकर पकड़ा, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- सेलीब्रेशन पर BCCI सख्त, लखनऊ तो हारा ही गेंदबाज पर जुर्माना भी लग गया, जानें क्यों हुआ ऐसा