IPL 2025 RCB vs LSG Jitesh Sharma breaks MS Dhoni Record: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. लीग चरण के 70वें मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए नौ साल बाद आईपीएल के क्वालिफायर-1 में जगह बना ली है. यह जीत आसान नहीं थी, और एक समय ऐसा लग रहा था कि उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा, लेकिन जितेश शर्मा की 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की तूफानी पारी ने मैच का रुख बदल दिया. जितेश ने 33 गेंद पर ही 85 रन की सुनामी पारी खेली. इस पारी की बदौलत उन्होंने रिकॉर्ड तो बनाया ही, साथ ही एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
जितेश ने 85 रन की पारी में केवल 33 गेंद का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के लगाए. जितेश शर्मा की यह 85* रनों की पारी आईपीएल इतिहास में सफल रनचेज़ में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाज़ की ओर से खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई है. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाले कैप्टन कूल का कीर्तिमान तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने 2018 में आरसीबी के खिलाफ 70* रन बनाए थे.
IPL में सफल रनचेज में नंबर 6 या उससे नीचे से सबसे बड़ी पारियां
85*(33) – जितेश शर्मा (RCB) बनाम LSG, लखनऊ, 2025
70*(34) – एमएस धोनी (CSK) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
70*(31) – आंद्रे रसेल (KKR) बनाम PBKS, मुंबई WS, 2022
70(47) – कीरोन पोलार्ड (MI) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2017
68(30) – ड्वेन ब्रावो (CSK) बनाम MI, मुंबई WS, 2018
जितेश-मयंक की रिकॉर्ड साझेदारी
इसके अलावा जितेश और मयंक के बीच हुई 107 रन की साझेदारी आईपीएल रनचेज में RCB की ओर से पांचवें विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला के नाम था, जिन्होंने 2016 क्वालिफायर-1 में गुजरात लायंस के खिलाफ 91 रन जोड़े थे.
RCB vs LSG मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी ने बैकफुट पर धकेल दिया. पंत ने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाकर एलएसजी को 20 ओवर में 227/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में फिल सॉल्ट (30) और विराट कोहली (54) ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाते हुए 5.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. इसके बाद टीम ने 12वें ओवर तक 123 पर चार विकेट गंवा दिए. ऐसे में मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा की जोड़ी ने मोर्चा संभालते हुए शतकीय साझेदारी की और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. मयंक ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 23 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसका बदौलत आरसीबी ने 18.4 ओवर में 230 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.
‘मैंने तय कर लिया था कि…’, तूफानी शतक पर बोले ऋषभ पंत, IPL 2025 के बाद के प्लान पर भी किया खुलासा
दिग्वेश राठी के ‘मांकड़िंग’ ने विराट को दिलाया गुस्सा, तो ऋषभ पंत ने जीता दिल, देखें ऐसा क्या हो गया
RCB ने जीत से लगाई रिकॉर्ड्स की भरमार, हासिल किए तमाम अनछुए मुकाम, देखें पूरी लिस्ट