जितेश ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ऐसी पारी खेली है. मैं बस उस पल में रहने का प्रयास कर था, में क्रीज पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था. मैं अभी अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं पाउंगा.’’ मैच के 12वें ओवर में विराट कोहली (54) के आउट होने के बाद क्रीज पर आये जितेश ने हर गेंदबाज के खिलाफ सहजता से बड़े शॉट लगाये. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन पर कप्तानी का दबाव था लेकिन टीम के अनुभवी खिलाड़ियों का पूरा साथ मिला
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विराट भाई के आउट होने के बाद मैच को आखिर तक ले जाने का प्रयास किया और इसमें सफल रहा. आज मेरे ऊपर काफी दबाव था लेकिन मैं इसका लुत्फ उठा रहा था. मुझे विराट भाई, कृणाल (पंड्या) भाई और भुवनेश्वर (कुमार) भाई को देखता हूं, तो काफी आत्मविश्वास मिलता है.’’
कार्तिक ने कहा मैच को अंतिम तक ले जाना
महज एक दिन के बाद होने वाले क्वालीफायर एक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिलहाल इस पल (जीत) का लुत्फ उठाने करने का प्रयास करूंगा. साथ ही चाहूंगा कि थकान से अच्छे से उबरू. मेरे गुरू दिनेश कार्तिक ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को आखिर तक लेकर जाऊंगा तो मेरे में टीम को जीत दिलाने का कौशल है.’’
आगे की तैयारी के बारे में बोले जितेश
जितेश ने क्वालिफायर मैच के बारे में टीम की तैयारी के बारे में बताते हुए कहा, “यह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है और मैं दबाव का आनंद ले रहा हूं और जब मैं इन खिलाड़ियों (जैसे विराट, क्रुणाल और भुवी) को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है. हम इस पल का आनंद लेंगे और इस खेल में हमें जो भी गति मिली है, हम उसे आगे (अगले गेम में) ले जाएंगे.”
रजत पाटीदार को दिया क्रेडिट
अपनी शानदार पारी का क्रेडिट जितेश ने रजत पाटीदार को देते हुए कहा, “मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए रजत को श्रेय जाता है (इस सीजन में घर से बाहर जीत का शानदार रिकॉर्ड बनाए रखना). हेज़लवुड फिट हैं और हमारी टीम में विश्वास प्रणाली बहुत मजबूत है और आप जो भी खिलाड़ी देखते हैं, वे सभी मैच विजेता हैं और भले ही हम 3-4 विकेट खो दें, हमें हमेशा विश्वास था.”
RCB के पास प्लेऑफ में खेलने के दो मौके होंगे
आरसीबी इस जीत के साथ प्लेऑफ के क्वालिफायर में पहुंच गई है. फाइनल खेलने के लिए आरसीबी के पास दो मौके होंगे. क्वालिफायर में 29 तारीख को अब उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. अगर इस मैच में नतीजा उसके पक्ष में नहीं आता, तो उसके पास क्वालिफायर-2 के रूप में दूसरा मौका भी होगा.
IPL 2025: कोहली-जितेश की तूफानी पारी, आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया, 29 को पंजाब के साथ जंग
RCB vs LSG: 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने 2574 दिनों बाद IPL में जमाया शतक, RCB के खिलाफ दिखा पावर
खिलाड़ी बने हथियारबाज: फर्जी दस्तावेजों से बने लाइसेंस, असलहा माफिया का पर्दाफाश