पूरे सीजन में पंत लय में नजर नहीं आए और उनकी धीमी बल्लेबाजी का असर लखनऊ की टीम पर भी पड़ा. लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने पूरे सीजन की कहानी बदल दी. पंत ने पहले गेंद से ही आक्रामक खेल दिखाया और मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की. उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 रहा और उन्होंने हर दिशा में शॉट लगाए.
हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने मिचेल मार्श को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, लेकिन पंत ने अपना आक्रमण जारी रखा और सात साल बाद (आखिरी बार 2018 में दिल्ली के लिए) अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया. ऋषभ ने 61 गेंद पर 118 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल थे. उन्होंने इस शतक के बाद जश्न मनाने के लिए मैदान पर कलाबाजी दिखाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
संजीव गोएनका का रिएक्शन
ऋषभ पंत के इस शतक को देखने के लिए एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका इकाना स्टेडियम में नजर नहीं आए. हालांकि शतक के बाद संजीव गोयनका ने एक्स पर पंत की तारीफ की और सोशल मीडिया पर एक शब्द में प्रतिक्रिया दी और खुद को व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- ” पंतास्टिक ‘Pant’astic!’” उन्होंने पंत के शतक के बाद के समरसल्ट सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा कीं.
हालांकि पंत के शतक और एलएसजी की ओर से 228 रन बनाने के बावजूद आरसीबी ने जीत दर्ज की. आरसीबी की ओर से सबसे शानदार पारी कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा की ओर से आई, उन्होंने केवल 33 गेंद पर 85 रन की पारी खेलकर लक्ष्य को प्राप्त करवा दिया. आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में 230 रन बना दिए. इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में टॉप-2 में जगह बनाई. अब आरसीबी को क्वालिफायर-1 में पंजाब का सामना 29 मई को करना है.
IPL 2025: क्वालिफायर-एलिमिनेटर और फाइनल में कौन-किस टीम से भिड़ेगा? दिन, टाइम, समय, स्थान समेत जानें पूरी डिटेल
ऐतिहासिक! जितेश शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी का रिकॉर्ड, LSG के खिलाफ रचा इतिहास
‘मैंने तय कर लिया था कि…’, तूफानी शतक पर बोले ऋषभ पंत, IPL 2025 के बाद के प्लान पर भी किया खुलासा