जैसे ही मैच खत्म हुआ विराट कोहली से मिलने के लिए अनुष्का भागी-भागी आईं. हर मैच में अपने पति के लिए लगातार चीयर करती हुईं अनुष्का ने विराट का हौसला बढ़ाया और आखिरी लम्हे में वो सारी बंदिशें खत्म हो गईं, जो मैदान के बाहर तक सीमित थीं. विराट जीत के बाद स्टैंड्स की ओर बढ़े और अनुष्का को कस कर गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तूफान की तरह वायरल हो गया.
IPL 2025 Final मैच का हाल
कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. उनकी पारी धीमी, लेकिन बेहद अहम रही. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190/9 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में पंजाब ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन अंत में 184/7 रन ही बना सकी. कोहली इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंचे थे, लेकिन हर बार उपविजेता बनकर रह गए थे. इस बार भी जब RCB की पारी खत्म हुई तो स्कोर बहुत बड़ा नहीं लग रहा था, लेकिन गेंदबाजों के निरंतर प्रयास ने पंजाब पर दबाव बनाए रखा.
श्रेयस ने किया निराश
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर क्वालिफायर-2 तक बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन इस मैच में शेफर्ड की एक सीधी गेंद को बाहर की ओर खेलते हुए विकेटकीपर के हाथों कैच दे बैठे और निराश होकर वापस लौटे. रोमारियो शेफर्ड ने जब पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट किया, तो पहली बार साफ हो गया कि मैच का रुख किस तरफ जा रहा है. जोश इंग्लिस ने जरूर संघर्ष करते हुए 23 गेंदों पर 39 रन (1 चौका, 4 छक्के) बनाए और मिडविकेट की दिशा में बेहतरीन स्ट्राइकिंग की, लेकिन 13वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने उन्हें लॉन्ग ऑन पर कैच करवा दिया. इन दो विकेटों के बाद ही मैदान पर हर डॉट बॉल पर दर्शकों की तालियां गूंजने लगीं.
शशांक सिंह ने अकेले लड़ी लड़ाई
आखिरी ओवर में जब पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, तो जोश हेजलवुड ने लगातार दूसरी डॉट बॉल डालकर मैच आरसीबी की ओर मोड़ दिया. शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर नाबाद 61 रन (3 चौके, 6 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वह बहुत देर से आए. जोश हेजलवुड ने पंजाब की पारी की शुरुआत में ही पहला झटका दिया. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लेकर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया.
जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं कर पाए विराट, घुटनों पर बैठे और फफक-फकक कर रो पड़े, देखें वीडियो
18 साल की तपस्या रंग लाई, 18 नंबर की जर्सी पहन विराट ने उठाई पहली IPL ट्रॉफी
IPL 2025 Final: देशभक्ति से सराबोर हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे