जयपुर में भिड़ेंगे रॉयल्स; कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज? बरसेंगे रन या आएगा विकेटों का पतझड़

IPL 2025 RCB vs RR Pitch and Weather Report: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान को पिछले मैच में गुजरात से 58 रन की हार मिली, जबकि आरसीबी को दिल्ली ने छह विकेट से हराया. बेंगलुरु पांच में से तीन मैच जीतकर चौथे स्थान पर है, वहीं राजस्थान दो जीत के साथ सातवें पायदान पर है. दोनों ही टीमें हार के बाद एक दूसरे के सामने होंगी. ऐसे में आइये जानते हैं इस मैदान पर पिच का बर्ताव कैसा रहेगा और मौसम का क्या हाल रहेगा.

By Anant Narayan Shukla | April 13, 2025 10:39 AM
an image

IPL 2025 RCB vs RCB Pitch and Weather Report: राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह है क्योंकि दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. एक ओर जहां राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी, वहीं बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से शिकस्त मिली है. आरसीबी ने अब तक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि RR को दो जीत मिली हैं और वह सातवें पायदान पर है. मैच से पहले आइये जानते हैं जरूरी तथ्य-

RCB vs RR Head to Head Record: आरसीबी बनाम राजस्थान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB ने 15 बार जीत दर्ज की है जबकि RR को 14 मुकाबलों में सफलता मिली है. तीन मैचों का नतीजा नहीं निकला. IPL 2024 में RR ने RCB के खिलाफ दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी, जबकि 2023 में RCB ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे. IPL 2022 में प्लेऑफ में RR ने बाजी मारी थी.

RCB vs RR Pitch Report: सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट

पिच की बात करें तो सवाई मानसिंह स्टेडियम का ट्रैक संतुलित माना जाता है, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिल सकती है. हालांकि पिछले दो सीजन में यहां तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण रही है. अब तक इस मैदान पर खेले गए 57 मैचों में से 37 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है, जिससे साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी को प्राथमिकता दे सकती है. पहली पारी का औसत स्कोर 162 के आसपास है. 

जयपुर में पिछले दो IPL सीजन के दौरान तेज गेंदबाजों के लिए यह मैदान सबसे कठिन साबित हुआ है, जहां उनका औसत और स्ट्राइक रेट अन्य वेन्यू के मुकाबले सबसे खराब रहा है. इस मैदान पर अब तक खेले गए 57 मैचों में से 37 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता रही है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 20 मैचों में जीत मिली है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 162 रन है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 217 (सनराइजर्स हैदराबाद) रन रहा है, जबकि सबसे कम स्कोर 59 रन (राजस्थान रॉयल्स) है. 

RCB vs RR Weather Update: जयपुर का मौसम

मौसम की बात करें तो जयपुर में दिन के समय तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. नमी का स्तर 20 से 25% के बीच रहेगा और आसमान साफ रहने की उम्मीद है, जिससे मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच दिन का होना है तो ओस फैक्टर बिल्कुल नहीं होगा, हां दिन की गर्मी जरूर खिलाड़ियों को मुश्किल में डाल सकती है. 

RCB vs RR मैच से पहले टीमों की मजबूती

राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन बेहतरीन फॉर्म में हैं और टॉप ऑर्डर में स्थिरता ला रहे हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती मुकाबलों में रन लुटाए थे, लेकिन अब उन्होंने लय पकड़ ली है और उनकी तेज रफ्तार गेंदें पिछले दो मैचों में कहर बनकर टूटी हैं. मिडिल ऑर्डर में शिमरोन हेटमायर की आक्रामक बल्लेबाज़ी किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखती है.

दूसरी ओर, आरसीबी की ताकत उनकी मजबूत बल्लेबाजी है. विराट कोहली शानदार लय में हैं और पारी को एंकर करने में माहिर हैं. फिल सॉल्ट की आक्रामक शुरुआत टीम को तेज गति देती है, जबकि गेंदबाजी में जोश हेज़लवुड की स्विंग टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बल्लेबाज भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं.

RCB vs RR दोनों टीमों का स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युधवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा, कुमार कर्तिकेय, शुभम दुबे, फज़लहक़ फ़ारूकी, कुनाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, वैभव सुर्यवंशी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, रसिख दर सलाम, सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारीओ शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुशारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा

‘ईमानदारी से कहूं तो…’, हार के बाद कसक की मुस्कान लिए बोले श्रेयस अय्यर; चूक और अभिषेक पर की बात

राहुल द्रविड़ व्हील चेयर पर, दौड़े-दौड़े आए विराट, झट से लगाया गले, इमोशनल मोमेंट देख भावुक हुए लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version