आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि यह यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र में दूसरा अपराध था.’’ इसके मुताबिक, ‘‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम एकादश में शामिल के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया.’’
इस बयान में कहा गया, ‘‘यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत इस सत्र में एसआरएच का धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिये कमिंस पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.’’ खिताबी दौड़ से बाहर एसआरएच ने प्लेऑफ में पहुंच चुकी आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 42 रन की शानदार जीत दर्ज की.
पाटीदार पर क्यों लगा जुर्माना
दिलचस्प बात यह है कि पाटीदार इस मैच में बतौर बल्लेबाज ही खेले और कप्तानी की जिम्मेदारी जितेश शर्मा के पास थी, जो स्टैंड-इन कप्तान थे. इसके बावजूद, पाटीदार को टीम के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी उठानी पड़ी. इसी तरह, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन पर भी दूसरी गलती के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जबकि पहली गलती के वक्त कप्तानी रियान पराग कर रहे थे. हालांकि यदि आगे कोई तीसरा स्लो ओवर रेट अपराध होता है तो जुर्माना और अधिक हो सकता है. आईपीएल 2025 के नियमों में बदलाव के चलते अब किसी कप्तान को निलंबित नहीं किया जाएगा, जैसा कि आईपीएल 2024 तक होता था.
PSL 2025 फाइनल हुआ तय, 5.63 करोड़ रुपये के लिए इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
अभिषेक शर्मा ने लगाया छ्क्का और लग गया 5 लाख का चूना, इस पहल की वजह से करना होगा दान
किसी को भी नहीं बख्शते विराट, अब अभिषेक शर्मा को ऐसे दिखाया एग्रेशन, Video