सनराइजर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पहले चार ओवर में ही 54 रनों की साझेदारी कर डाली. लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया. जैसे ही विकेट गिरा, विराट कोहली ने जोरदार अंदाज़ में जश्न मनाया और मैदान पर दौड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. कोहली पिच पर दौड़ते हुए आए और अभिषेक के सामने लगभग चिल्लाते हुए आक्रामक रुख दिखाया, हालांकि अभिषेक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा ताली बजाते हुए टीम का समर्थन करती दिखीं.
कोहली के इस जश्न को कुछ लोगों ने ‘सेंड-ऑफ’ समझा, लेकिन असल में यह उनके आम जश्न का ही हिस्सा था, जो वह बड़े विकेट के वक्त दिखाते हैं. अभिषेक ने भी इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी और शांत भाव से मैदान छोड़ा. इससे पहले अभिषेक शर्मा दिग्वेश राठी से सेंड ऑफ सेलीब्रेशन के लिए भिड़ चुके थे. उस समय दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 % जुर्माना और 1 मैच का बैन लगा था, जबकि अभिषेक पर 25 प्रतिशत फाइन लगा था.
वहीं इस मैच की बात करें, तो एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231 रन जड़ दिए. अभिषेक और ट्रेविस हेड के अलावा ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए. प्लेऑफ के टॉप 2 की रेस में चल रही आरसीबी ने तेज शुरुआत की. ओपनर विराट कोहली और फिल साल्ट ने 7 ओवर में ही 80 रन जोड़ दिए. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और वह 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई. अब आरसीबी को टॉप 2 में पहुंचने के लिए गुजरात और पंजाब के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए आया सबक, ब्रायन बेनेट की ऐतिहासिक पारी से मिला संदेश
‘खुश नहीं हूं…’, RCB के खिलाफ धमाकेदार पारी के बाद भी निराश हैं ईशान, बताई ये वजह
IPL इतिहास में 17वीं बार हुआ ऐसा, क्रुणाल पांड्या हुए हिट विकेट, ऐसे आउट होने वाला ये था पहला बल्लेबाज