किसी को भी नहीं बख्शते विराट, अब अभिषेक शर्मा को ऐसे दिखाया एग्रेशन, Video

IPL 2025 Virat Kohli's Abhishek Sharma Wicket Celebration: कोहली अपने जुनून और हर बड़े पल पर टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. लखनऊ में RCB बनाम SRH मैच के दौरान अभिषेक शर्मा के आउट होते ही विराट कोहली ने अपने आक्रामक अंदाज़ में जोरदार जश्न मनाया.

By Anant Narayan Shukla | May 24, 2025 9:57 AM
an image

IPL 2025 Virat Kohli’s Abhishek Sharma Wicket Celebration: विराट कोहली क्रिकेट को लेकर अपने जुनून और मैदान पर आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जब भी उनका साथी बल्लेबाज चौका-छक्का मारता है या विपक्षी टीम का कोई बड़ा विकेट गिरता है, कोहली पूरे जोश के साथ अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हैं. भिंची हुई मुट्ठियां ऐसा इशारा करती हैं कि जैसे सब कुछ हासिल कर लिया हो. कुछ ऐसा ही नजारा 23 मई को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में नजर आया. एसआरएच की पहली पारी के दौरान, अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की, लेकिन चौथे ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 17 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. लेकिन जैसे ही अभिषेक शर्मा का विकेट गिरा विराट कोहली ने अपना एग्रेशन दिखाया. 

सनराइजर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पहले चार ओवर में ही 54 रनों की साझेदारी कर डाली. लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया. जैसे ही विकेट गिरा, विराट कोहली ने जोरदार अंदाज़ में जश्न मनाया और मैदान पर दौड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. कोहली पिच पर दौड़ते हुए आए और अभिषेक के सामने लगभग चिल्लाते हुए आक्रामक रुख दिखाया, हालांकि अभिषेक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा ताली बजाते हुए टीम का समर्थन करती दिखीं.

कोहली के इस जश्न को कुछ लोगों ने ‘सेंड-ऑफ’ समझा, लेकिन असल में यह उनके आम जश्न का ही हिस्सा था, जो वह बड़े विकेट के वक्त दिखाते हैं. अभिषेक ने भी इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी और शांत भाव से मैदान छोड़ा. इससे पहले अभिषेक शर्मा दिग्वेश राठी से सेंड ऑफ सेलीब्रेशन के लिए भिड़ चुके थे. उस समय दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 % जुर्माना और 1 मैच का बैन लगा था, जबकि अभिषेक पर 25 प्रतिशत फाइन लगा था. 

वहीं इस मैच की बात करें, तो एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231 रन जड़ दिए. अभिषेक और ट्रेविस हेड के अलावा ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए. प्लेऑफ के टॉप 2 की रेस में चल रही आरसीबी ने तेज शुरुआत की. ओपनर विराट कोहली और फिल साल्ट ने 7 ओवर में ही 80 रन जोड़ दिए. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और वह 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई. अब आरसीबी को टॉप 2 में पहुंचने के लिए गुजरात और पंजाब के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा. 

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए आया सबक, ब्रायन बेनेट की ऐतिहासिक पारी से मिला संदेश

‘खुश नहीं हूं…’, RCB के खिलाफ धमाकेदार पारी के बाद भी निराश हैं ईशान, बताई ये वजह

IPL इतिहास में 17वीं बार हुआ ऐसा, क्रुणाल पांड्या हुए हिट विकेट, ऐसे आउट होने वाला ये था पहला बल्लेबाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version