27.1 C
Ranchi
Advertisement

18वां सीजन और 18 रिकॉड तबाह, वैभव, कोहली से लेकर अय्यर का धमाल

IPL 2025 Records List: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन रोमांच और रिकॉर्ड्स से भरपूर रहा. आरसीबी ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, वहीं खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. 22 मार्च से 3 जून तक चले इस सीजन में कुल 18 बड़े रिकॉर्ड टूटे, जिसने इसे आईपीएल के सबसे यादगार सीजन में शामिल कर दिया.

IPL 2025 Records List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांचक 18वां सीजन 3 जून को संपन्न हो गया। फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. आरसीबी ने 190 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.

22 मार्च से 3 जून तक चले इस सीजन में रिकॉर्ड्स की जैसे बारिश हो गई. खिलाड़ियों ने पुराने कीर्तिमान तोड़े और नए इतिहास रच डाले। यहां जानिए आईपीएल 2025 में टूटे 20 बड़े रिकॉर्ड्स जो सीजन को खास बना गए.

IPL 2025 में टूटे 20 बड़े रिकॉर्ड्स:

  • सबसे युवा खिलाड़ी का डेब्यू – वैभव सूर्यवंशी 14 साल 23 दिन की उम्र में RR से डेब्यू (19 अप्रैल 2025)
  • सबसे तेज भारतीय सेंचुरी – वैभव सूर्यवंशी, 35 गेंदों पर शतक
  • सबसे बड़ा भारतीय स्कोर – अभिषेक शर्मा, 55 गेंदों पर 141 रन (PBKS के खिलाफ)
  • सबसे युवा ऑरेंज कैप विजेता – साई सुदर्शन, 759 रन (23 साल, 7 महीने, 19 दिन)
  • घर से बाहर 100% जीत – RCB, सभी 7 लीग मैच घर से बाहर जीते
  • पहला नॉन-ओपनर जिसने एक सीजन में 700+ रन बनाए सूर्यकुमार यादव, 717 रन
  • तीन अलग टीमों को फाइनल में ले जाने वाले पहले कप्तान – श्रेयस अय्यर
  • आईपीएल में 1000 बाउंड्रीज पूरी करने वाले पहले खिलाड़ी – विराट कोहली
  • सबसे ज्यादा अर्धशतक (63) – विराट कोहली
  • तीन टीमों के लिए सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी – केएल राहुल
  • अनकैप्ड प्लेयर द्वारा सर्वाधिक रन – प्रभसिमरन सिंह, 1305 रन
  • एक टीम के लिए 300 सिक्स (टी20 में) – विराट कोहली (RCB)
  • MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट – जसप्रीत बुमराह, 18 विकेट (लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड टूटा)
  • 200+ रन चेज करने वाली पहली टीम बनाम MI – पंजाब किंग्स
  • CSK का सबसे खराब प्रदर्शन – 10वें स्थान पर सीजन का अंत
  • 200 डिसमिजल पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर – एमएस धोनी
  • 150 मैच जीतने वाली पहली टीम – मुंबई इंडियंस
  • आईपीएल में 300 सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बैटर– रोहित शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel