24.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 Restart: नहीं हो पाएगा RCB vs KKR मैच! बारिश बनेगी विलेन? जानें बंगलुरु मौसम का हाल

IPL 2025 Restart RCB vs KKR M. Chinnaswamy, Bengaluru Weather Report: आईपीएल 2025 का रीस्टार्ट RCB बनाम KKR मुकाबले से 17 मई को बेंगलुरु में होना है. भारत-पाक तनाव के कारण 10 दिन तक रुकी लीग फिर शुरू होने को तैयार है, लेकिन बारिश फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. बेंगलुरु में 15 से 17 मई तक लगातार बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे मैच पर असर पड़ सकता है.

IPL 2025 Restart RCB vs KKR M. Chinnaswamy, Bengaluru Weather Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के कारण लीग को 10 दिन तक रोकना पड़ा था. अब जब यह दोबारा शुरू होने के लिए तैयार है, फैंस को फिर से निराशा हो सकती है. बारिश की आशंकाओं ने आईपीएल के दोबारा शुरू होने में बड़ा खलल डाला है. बेंगलुरु में फिलहाल कल 15 मई से बारिश हो रही है. 16 मई को भी 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है और 17 मई को भी इसी तरह की संभवना व्यक्त की जा रही है. 

बेंगलुरु में आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. जबकि होने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश की 65% संभावना है. जबकि तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की संभावना 84 प्रतिशत है. हालांकि रात में 7-9 बजे के बीच इसकी संभावना 40 प्रतिशत है, लेकिन रात में 10 बजे के बाद बारिश की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. 98 प्रतिशत संभावना है कि घने बादल छाए रहेंगे. ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को फिर से निराशा हो सकती है. जबकि प्लेऑफ की दौड़ में लगी दोनों टीमों के लिए यह मुकबला काफी अहम है.  

Cricket 2025 05 16T113348.990
Ipl 2025 restart: नहीं हो पाएगा rcb vs kkr मैच! बारिश बनेगी विलेन? जानें बंगलुरु मौसम का हाल 4
Cricket 2025 05 16T113430.157
Ipl 2025 restart: नहीं हो पाएगा rcb vs kkr मैच! बारिश बनेगी विलेन? जानें बंगलुरु मौसम का हाल 5

आरसीबी के लिए एक जीत उसका प्लेऑफ में स्थान पक्का कर सकता है. वह फिलहाल 11 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अब तक का सीजन खराब रहा है और वे प्लेऑफ की दौड़ में करो या मरो की स्थिति में हैं. अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम फिलहाल 12 मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. फ्रैंचाइजी अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद आ रही है. 

RCB और KKR के बीच शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि पिच किस तरह बर्ताव करती है. मौजूदा सीजन में इस पिच का मिजाज थोड़ा बदला है. अब गेंदबाजों को भी विकेट से मदद मिल रही है जिससे मुकाबले और रोमांचक हो गए हैं. पिच के व्यवहार में बदलाव का एक कारण मिट्टी का रंग भी है, जो हर मैच के लिए सतह तैयार करते वक्त इस्तेमाल होता है. बारिश के बाद माहौल थोड़ा अलग व्यवहार भी कर सकता है. जहां तक पिछली बार इस मैदान पर खेले गए मैच (RCB बनाम CSK) की बात है, वह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुआ था. उस मुकाबले में कुल 420 से ज्यादा रन बने थे. इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए एक अहम फैक्टर ओस हो सकती है, जो मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकती है.

RCB vs KKR दोनों टीमों का स्क्वॉड

आरसीबी: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल

केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया.

विराट से बेहतर हैं रोहित शर्मा, हर्शेल गिब्स ने बताए कारण, कोहली की इस गलती का दिया हवाला

मैदान बना स्वीमिंग पूल, टिम डेविड ने लगाई छलांग, बारिश में लोट पोट होकर खूब नहाए, देखें Video

मयंक यादव को लेकर शर्मशार हुआ BCCI और एनसीए, एक साल में तीसरी बार उभरी चोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel