रिंकू के बाएं हाथ पर ‘God’s plan’ और दाएं हाथ पर ‘Family’ का टैटू है, जो उनके जीवन की अहम यात्रा को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “2018 में जब KKR ने मुझे 80 लाख में खरीदा, तब मेरे पास न पैसे थे, न घर, न कोई सुविधा. लेकिन इसके बाद मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी आसान हो गई, इसीलिए मैंने ‘Family’ टैटू बनवाया.’
इसके अलावा रिंकू के हाथ पर एक घड़ी का टैटू भी है, जिसमें समय 2:21 पर रुका हुआ है. रिंकू ने इसे अपनी सफलता का प्रतीक बताया, क्योंकि उन्होंने माना कि शायद उसी वक्त KKR ने उन्हें चुना था और उनका वक्त बदल गया. इसके अलावा, उनके शरीर पर ‘Peace’ और ‘Udaan’ जैसे टैटू भी हैं, जो जीवन में शांति और आगे बढ़ने का संदेश देते हैं.
वैभव अरोड़ा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का एक जैसा टैटू
KKR के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा के हाथ पर भी एक खास टैटू है, जो ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन के टैटू से मिलता-जुलता है. अरोड़ा के हाथ पर लिखा है, “You are your own limit. Remember what you started”, जो अमांडा के टैटू से एक जैसा है.
टैटू का बढ़ता जा रहा क्रेज
भारतीय क्रिकेट में टैटू का क्रेज काफी बढ़ चुका है। विराट कोहली के सामुराई, सूर्यकुमार यादव के 18 टैटू, हार्दिक पंड्या के शेर और केएल राहुल के कुत्ते के टैटू की चर्चा होती रही है. इससे पहले क्रिस गेल और बेन स्टोक्स के टैटू को लेकर सोशल मीडिया पर ‘टैटू वॉर’ भी हुआ था. अब देखना यह है कि KKR के खिलाड़ियों के ये टैटू और अधिक खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं या नहीं.