24.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025: नीलामी में ऋषभ पंत को मिलेगी 25 करोड़ से ज्यादा रकम, पूर्व CSK स्टार का दावा

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मेगा नीलामी में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि मिलेगी. पंत को नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है.

IPL 2025: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि रविवार को जेद्दा में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 25 करोड़ रुपये से अधिक मिल सकते हैं. उनके ‘एक्स फैक्टर’ को देखते हुए टीमों के बीच उनके लिए होड़ मचने वाली है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 से पहले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये खर्च किये थे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी रकम है. रैना का मानना है कि इस नीलामी में यह रिकॉर्ड टूट सकता है.

IPL 2025: 30 करोड़ तक जा सकती है पंत की बोली

जियो स्टार पर आईपीएल विशेषज्ञ सुरेश रैना ने पीटीआई से कहा, ‘बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा ऋषभ पंत टीम के लिए एक्स फैक्टर भी लाते हैं. कोई मालिक या कोच इसकी अनदेखी नहीं कर सकता.’ यह पूछने पर कि क्या पंत 25 करोड़ से अधिक में बिक सकते हैं, रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उससे ज्यादा. पंजाब, दिल्ली, केकेआर और आरसीबी के पास पैसा है. नीलामी में उन्हें 25 करोड़ से चार पांच करोड़ ज्यादा भी मिल सकते हैं.’

IPL Auction: ऋषभ को दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों रिलीज कर दिया? गावस्कर के अंदाजे पर पंत का जवाब

Rishabh Pant: ऋषभ की टीशर्ट नहीं है मामूली, कीमत जान कर रह जाएगे दंग

IPL 2025: पंत को खरीद सकता है केकेआर

मैदान पर पंत की ऊर्जा और खिलाड़ियों से उनके तालमेल को देखते हुए चार बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीत चुके रैना ने कहा, ‘उसके पास दमखम है और खिलाड़ियों से उसका गजब का तालमेल है. हर कोई उसकी कप्तानी में खेलना चाहता है और यही बात उसे खास बनाती है.’ उन्होंने कहा, ‘यह नीलामी तीन साल के लिए है. चेन्नई के पास उतना बजट नहीं है लेकिन आरसीबी या केकेआर उसे खरीद सकते हैं. अगर वह केकेआर में जाता है तो काफी प्रशंसक टीम से जुड़ेंगे.’
(यह समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की खबर है)

Ipl 2025: Rishabh Pant
Ipl 2025: rishabh pant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel