मैच के बाद पुरस्कार समारोह में पंत ने कहा, “इस तरह के मैच चरित्र का निर्माण करते हैं. यह एक शानदार जीत थी. एक टीम के तौर पर यह हमें एक अलग स्तर पर ले जाएगा. ये वे सकारात्मक चीजें हैं जिनके बारे में हम हमेशा बात करते हैं. हम एक टीम के रूप में और बेहतर करेंगे. सारा श्रेय गेंदबाज़ों को जाता है जिन्होंने सही समय पर अपने होश बनाए रखे.”
उन्होंने आगे कहा, “आसान नहीं था, खासकर जब हम हर वक्त मैच में पीछे थे. उन्होंने (RR) शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने संयम बनााए रखा. खासतौर पर आवेश ने तो कमाल कर दिया. उसने तीन ओवर फेंके और यह शानदार था.” राजस्थान को अंतिम ओवर में 9 रन की जरूरत थी. लेकिन आवेश ने जबरदस्त खेल दिखाया. पंत ने इस रणनीति पर बात करते हुए कहा, “योजना थी कि हर गेंद पर ध्यान से सोच-समझ कर गेंदबाजी करें, एक-एक गेंद पर फोकस करें. हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं, अभी तो बस जीत का मजा ले रहे हैं.”
LSG vs RR मैच का हाल
मैच की बात करें तो LSG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एडेन मार्करम (45 गेंदों में 66 रन, 5 चौके, 3 छक्के), आयुष बडोनी (34 गेंदों में 50 रन, 5 चौके, 1 छक्का) और अब्दुल समद (10 गेंदों में नाबाद 30 रन, 4 छक्के) की पारियों की बदौलत LSG ने 20 ओवर में 180/5 का स्कोर खड़ा किया. राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 2/31 की गेंदबाजी की और अब उन्हें 181 रन का लक्ष्य मिला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू कर रहे वैभव सूर्यवंशी (20 गेंदों में 34 रन, 2 चौके, 3 छक्के) के साथ 85 रनों की साझेदारी की. फिर कार्यवाहक कप्तान रियान पराग (26 गेंदों में 39 रन, 3 चौके, 2 छक्के) के साथ 62 रन की साझेदारी की. खुद यशस्वी ने 52 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हालांकि जब आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी, तो आवेश खान (3/37) ने ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए LSG को 2 रन से जीत दिलाई और राजस्थान रॉयल्स को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा.
इस हार के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है, जिनके खाते में केवल दो जीत और छह हार हैं. वहीं, लखनऊ पांच जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है.
आवेश खान ने राजस्थान के जबड़े से छीना मैच, लखनऊ की हारती बाजी को ऐसे बचा ले गए
जीत के बावजूद सजा मिली, शुभमन गिल पर इस गलती से लग गया लाखों का जुर्माना
कैसे हारा राजस्थान? रियान पराग को ‘समझ ही नहीं आया’, इस गेंदबाज पर फोड़ दिया ठीकरा