IPL 2025 के तीसरे मुकाबले में CSK vs MI के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का पल ला दिया. IPL 2025 के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस ने सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक अनजान से चेहरे, रॉबिन मिंज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. 22 वर्षीय रॉबिन मिंज झारखंड के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. IPL में डेब्यू करने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बन गए हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 65 लाख रुपये में खरीदा. इसी नीलामी में CSK भी उन्हें लेने की रेस में थी. हालांकि बाजी मुंबई के हाथ लगी.
इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमों के विकेटकीपर झारखंड से थे- मुंबई इंडियंस के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी रोबिन मिंज और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. इस मुकाबले में रोबिन मिंज ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया. यानी विकेट के पीछे धोनी थे तो विकेट के आगे झारखंड के गेल. हालांकि CSK vs MI मैच में मुंबई के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा रियान रिकलटन ने संभाला था. लेकिन धोनी के सामने मिंज का डेब्यू स्पेशल लम्हा रहा. Robin Minz Debut in front of MS Dhoni.
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा 0 के स्कोर पर चलते बने. उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे. 87 रन पर चार विकेट गिरने के बाद रॉबिन मिंज बैटिंग करने उतरे. वे जब बैटिंग करने उतरे तो बॉलिंग नूर अहमद थे, तो विकेट के पीछे धोनी. हालांकि मिंज के लिए पहला मैच ज्यादा सफल नहीं रहा. वे केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मुंबई के लिए अपना आईपीएल पदार्पण करने वाले मिंज आने वाले मैचों में कमाल दिखाते जरूर नजर आएंगे.
रॉबिन मिंज का क्रिकेट सफर
रॉबिन मिंज का सफर आसान नहीं रहा. झारखंड के एक साधारण परिवार से आने वाले इस खिलाड़ी के पास न तो किसी बड़ी अकादमी का समर्थन था और न ही कोई विशेष सुविधाएं. लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें यहां तक पहुंचाया. पहली बार वह 2024 की मिनी नीलामी में चर्चा में आए, जब गुजरात टाइटन्स ने उन्हें खरीदा था. वह IPL में चुने जाने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बने, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. एक बाइक दुर्घटना के कारण वह डेब्यू करने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर वापसी की.
मिंज कोई पारंपरिक तकनीकी बल्लेबाज नहीं हैं. वह आते ही गेंदबाजों पर हमला बोलते हैं, तेजी से रन बनाते हैं और बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं. उनका हेलीकॉप्टर शॉट भी शानदार है. उनकी आक्रामक शैली के कारण कुछ लोग उन्हें “झारखंड का क्रिस गेल” तो कुछ “अगला धोनी” तक कहते हैं. हालांकि, वह खुद इन बड़े नामों के दबाव में नहीं दिखते. मिंज ने झारखंड के लिए खेलते हुए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 80 गेंदों पर 77 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. अब तक खेले गए 7 टी20 मैचों में उन्होंने 181.08 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस साल उन्होंने झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी डेब्यू किया.
चेन्नई ने दर्ज की शानदार जीत
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. नूर अहमद ने चार विकेट और खलील अहमद ने तीन विकेट झटककर मुंबई की बल्लेबाजी को झकझोर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने शानदार पारियां खेलीं, जबकि मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट झटके, लेकिन रचिन रविंद्र की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई ने जीत हासिल की.
जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल
दीपक चाहर ने बीच मैदान ऐसा क्या किया? धोनी को बल्ले से लगानी पड़ी चपत, वायरल हुआ Video
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद न नींद न आराम, तूफानी शतक के बाद इशान किशन की तैयारी का आया Video