जियोस्टार पर बातचीत में उथप्पा ने कहा, “श्रेयस हमेशा से एक शानदार कप्तान रहे हैं. आप हमेशा महसूस करते थे कि केकेआर में उन्होंने जितना योगदान दिया, उसे लेकर उन्हें उतना सराहा नहीं गया. उन्होंने उस फ्रेंचाइजी को छोड़ा जहां वह खुद को कमतर समझा महसूस कर रहे थे और एक ऐसी टीम में गए जहां अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी. वहां जाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई. यह उनकी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को दर्शाता है.”
थोड़ी सी चूक के बाद पंजाब ने तुरंत वापसी की
पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराकर लीग चरण में टॉप-2 में जगह बना ली और क्वालिफायर-1 में पहुंच गई. आईपीएल के शुरुआती सीजन से लीग का हिस्सा रही पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है. लेकिन टीम प्रबंधन का लक्ष्य अब भी अधूरा है पहला आईपीएल खिताब जीतना. उथप्पा ने कहा, “आप प्लेऑफ से ठीक पहले सही समय पर लय में आना चाहते हैं. पंजाब ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार की थी, लेकिन लीग के आखिरी चरण में थोड़ी गिरावट आई. हालांकि, प्लेऑफ से पहले टीम ने लय फिर हासिल कर ली है.”
कुछ खिलाड़ियों के जाने के बावजूद टीम मजबूत है
मार्को यानसेन पंजाब के क्वालिफायर मुकाबले से पहले टीम से अलग हो गए है. उथप्पा ने आगे कहा, “हां, टीम को एक-दो खिलाड़ियों की राष्ट्रीय टीम में ड्यूटी के चलते कमी जरूर खलेगी, लेकिन इसके बावजूद टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत दिख रही है. मेरे लिए अर्शदीप सिंह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं और यही बात पंजाब के लिए अच्छी हो सकती है क्योंकि इसका मतलब है कि वह किसी बड़े प्रदर्शन के लिए तैयार हैं और अहम मुकाबलों में दम दिखा सकते हैं.”
पंजाब की सफलता में टीम का भरपूर योगदान
पंजाब की इस सीजन प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 14 मैचों में से केवल 4 हार, 1 बेनतीजा और 9 जीत के साथ प्लेऑफ के टॉप पर कब्जा किया है. इस जीत के बाद पंजाब के पास क्वालिफायर के अलावा एलिमिनेटर भी खेलने का मौका है. पंजाब की सफलता में श्रेयस अय्यर की कप्तानी और प्रियांश-प्रभसिमरन की बल्लेबाजी, कोच पोंटिंग के प्रशिक्षण और गेंदबाजी कमान संभाल रहे अर्शदीप, मार्को यानसेन समेत टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा का भी बड़ा योगदान रहा है. इस सीजन पंजाब खिताब की प्रबल दावेदार है, अब देखना होगा नाजुक मौके पर टीम कैसा प्रदर्शन करेगी.
द. अफ्रीका पहली बार उस टीम के खिलाफ क्रिकेट खेलेगा, जो होस्ट करेगा 2027 का वर्ल्डकप
पंजाब से हार हमारे…, MI के ओपनर से टीम को चेताया, एलिमिनेटर मुकाबले पर कही ये बात
PBKS की जीत से भी संतुष्ट नहीं हैं पोंटिंग, कहा- हमने अभी तक कुछ भी…