IPL 2025 Rohit Sharma Bids Farewell to Mumbai Indians in Season: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 का सफर रविवार को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से क्वालिफायर 2 में हार के साथ समाप्त हो गया. पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम 203 रनों का स्कोर डिफेंड करने में नाकाम रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. आईपीएल में हमेशा धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने इस बार भी शुरुआती झटकों के बाद शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. इस सीजन में मुंबई ने कुल 16 मुकाबले खेले, जिनमें से 9 में उसे जीत मिली और 7 में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस के अभियान के समाप्त होने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को अलविदा कहना शुरू किया. कई वीडियो में रोहित शर्मा को एयरपोर्ट पर टीम के अन्य सदस्यों से मिलते हुए देखा गया.
रोहित की विदाई के दो वीडियो वायरल हुए. इसमें एक वीडियो में वे अपने साथ खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को बल्ले गिफ्ट किए. इसमें सबसे पहले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज दिखाई दिए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो भी रोहित का बल्ला लेकर प्रैक्टिस करते दिखे. हालांकि कर्ण शर्मा ने भी बैट की मांग की तो रोहित ने मजाकिया अंदाज में मना कर दिया. उन्होंने अपना किट बैग दिखाते हुए कहा, “अब मेरे पास बैट नहीं है. सबने 6 बैट ले लिए यार. पूरा भरा हुआ था बैग.”
"Mere paas bat nahi hai ab. 6 bats le liya yaar sabne" 🤭
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 2, 2025
Ye koi baat hui 😆#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #PBKSvMI pic.twitter.com/ZfdTcTICIk
रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ियों के सीजन की समाप्ति के बाद का एक और वीडियो आया, जिसमें रोहित शर्मा अर्जुन तेंदुलकर से मिलते नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रोहित ने अर्जुन से मुलाकात करते हुए झुककर अलग तरह का सम्मान दिखाया. अर्जुन को टीम के मैच खेलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उन्होंने समय जरूर बिताया, जिसका उन्हें आने वाले समय में जरूर फायदा मिला.
The way Rohit Sharma is meeting everyone from Mumbai Indians players to the smallest support staff before going home.🥹💙
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) June 2, 2025
The most humble and down-to-earth man @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/3cGUAbQoyY
रोहित शर्मा का इस सीजन प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा. उन्होंने 15 मैचों में 418 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे और उनका औसत 29.86 रहा. हालांकि उनकी टीम छठवीं बार खिताब जीतने से चूक गई. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर पहली बार 11 वर्षों बाद फाइनल में प्रवेश किया.
आरसीबी और पंजाब में होगा फाइनल
आज मंगलवार, 3 जून को पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही टीमें पिछले 18 वर्षों में एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था, इस बार पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथ में हैं. आरसीबी के लिए असली स्टार तो विराट कोहली ही हैं. उनकी लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी भी ट्रॉफी उठाने के गोल्डेन मौके जरूर भुनाना चाहेगी.
‘अगर विराट को नहीं निकाला…’ योगराज सिंह ने PBKS को दी सलाह, अगर फाइनल जीतना है तो ये करो
विराट की ‘18 नंबर की जर्सी’ को टेस्ट से ‘रिटायर’ करेगा BCCI! सामने आई जानकारी