23.1 C
Ranchi
Advertisement

सुयश शर्मा ने टोपी से रोकी बॉल, फिर भी पेनाल्टी नहीं लगी, कैसे बच गई RCB? ये है नियम

IPL 2025 RR vs RCB Suyash Sharma Stopped ball with Cap: मैदान पर खिलाड़ियों की चालाकी अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन कई बार ये हरकतें नियमों से टकरा जाती हैं. RCB और RR के बीच मुकाबले में सुयश शर्मा ने फील्डिंग के दौरान गेंद को टोपी से रोकने की कोशिश की, जो नियमों के खिलाफ है.इसके बावजूद अंपायरों ने कोई पेनाल्टी नहीं दी. आखिर ऐसा क्यों हुआ? आइये जानते हैं.

IPL 2025 RR vs RCB Suyash Sharma Stopped ball with Cap: मैदान पर खिलाड़ियों की अतरंगी चाल कोई नई बात नहीं है. मैच के दौरान प्लेयर्स अक्सर ऐसे तरीके अपनाते हैं, जिससे उन्हें थोड़ी बहुत बढ़त मिल सके. लेकिन कई बार ये जुगाड़बाजी नियमों की दीवार से टकरा जाती है और विवाद खड़ा हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में, जहां फील्डिंग करते वक्त RCB के खिलाड़ी सुयश शर्मा ने एक नियम तोड़ डाला और गेंद को टोपी से रोकने की कोशिश की. लेकिन इस पर आरसीबी पर कोई पेनाल्टी नहीं लगी.

यह घटना राजस्थान की पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. जैसे ही RCB के क्रुणाल पांड्या 10वां ओवर लेकर आए, अंपायरों ने उन्हें गेंदबाजी शुरू करने से रोक दिया. अंपायर आपस में चर्चा करने लगे और फिर अपने ईयरपीस के जरिए थर्ड अंपायर से बात करते दिखे. RCB के कप्तान रजत पाटीदार इस बातचीत के बारे में जानने के लिए अंपायरों के पास पहुंचे, लेकिन जब वो वहां से लौटे तो उनके चेहरे से साफ था कि उन्हें कुछ खास जानकारी नहीं मिली. टेलीविजन रीप्ले में जल्द ही यह साफ हो गया कि थर्ड अंपायर पिछली घटना की जांच कर रहे थे, जो कि नौवें ओवर के अंत में हुई थी.

दरअसल, जब बल्लेबाज नीतीश राणा ने गेंद कवर की दिशा में खेली और कोई रन नहीं लिया गया था. जब गेंद बल्लेबाज के छोर पर फेंकी गई, तो वह स्टंप्स और वहां खड़े फील्डर दोनों को चूक गई. शॉर्ट थर्ड पर मौजूद सुयश शर्मा ने गेंद को बैकअप करते हुए टोपी की मदद से पकड़ लिया, यानी झुककर टोपी आगे की और बढ़ाई और उसी से गेंद को पकड़ लिया. क्रिकेट के नियम साफ कहते हैं कि खिलाड़ी केवल अपने शरीर से गेंद को नियंत्रित कर सकता है, किसी बाहरी वस्तु जैसे टोपी, ग्लव्स या रुमाल से नहीं. इस गलती पर फील्डिंग टीम पर आम तौर पर 5 रन की पेनल्टी लगती है. तो फिर ऐसा क्या हुआ कि RCB को कोई सजा नहीं मिली? 

क्या कहता है नियम?

असल में अंपायरों ने खेल को रोककर यह जांच की कि सुयश ने यह हरकत ओवर खत्म होने की घोषणा से पहले की या बाद में. आईपीएल के नियमों के अनुच्छेद 28 के अनुसार, खिलाड़ी गेंद को सिर्फ अपने शरीर के हिस्सों से ही रोक सकता है. अगर कोई टोपी, कपड़ा या कोई अन्य वस्तु इस्तेमाल करता है, तो यह “अवैध फील्डिंग” मानी जाती है और बल्लेबाजी टीम को 5 रन पेनल्टी दी जाती है. अगर यह ओवर खत्म होने से पहले होता तो 5 रन की सजा तय थी, लेकिन अंपायरों की जांच में पाया गया कि यह टोपी वाली चालाकी ओवर खत्म होने के बाद हुई थी. इस कारण बेंगलुरु को पेनल्टी से राहत मिल गई और एक बड़ा विवाद टल गया. खेल दोबारा शुरू होने के बाद अगली ही गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने रियान पराग को आउट किया, जिससे RCB को फायदा मिला.

RR vs RCB मैच का हाल

इस मैच में राजस्थान को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली और पडिक्कल ने फिफ्टी ठोकी. 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान एक समय जीत की दहलीज पर थी, लेकिन जोश हेजलवुड ने अंत समय में धारदार गेंदबाजी करते हुए रॉयल्स को 194 रन पर ही रोक दिया. इस जीत के बाद आरसीबी ने एकबार फिर मुंबई को हटाकर पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान कब्जा लिया, वहीं राजस्थान इस हार के बाद 8वें स्थान पर खिसक गया है.  

18 साल में क्रिस गेल या विराट से जो न हुआ, यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

धोनी रचेंगे इतिहास, CSK vs SRH मैच में हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि, रोहित-विराट की लीग में होंगे शामिल

IPL 2025 Points Table: 42वें मैच के बाद प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, RCB-MI की पोजीशन में अदला बदली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel