24.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 में विराट और वार्नर क्लब में साई सुदर्शन की एंट्री, आईपीएल के एक सीजन में बनाए इतने रन

IPL 2025 Eliminator GT vs MI Sai Sudharsan Record: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 80 रन की धमाकेदार पारी खेलकर गुजरात को जीत के करीब पहुंचाया. इस सीजन में उन्होंने आईपीएल इतिहास के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के एलीट क्लब में जगह बना ली.

IPL 2025 Eliminator GT vs MI Sai Sudharsan Record: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में जब गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस के खिलाफ विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब एक बार फिर साई सुदर्शन ने अपनी क्लास और धैर्य का परिचय दिया. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने मुश्किल हालात में 49 गेंद में 80 रन की शानदार पारी खेली और पूरे सीजन के अपने प्रदर्शन पर मुहर लगा दी. सुदर्शन ने गिल के आउट होने के बाद गुजरात की पारी को संभाला और 163.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 1 छक्के लगाए. एक समय पर वे अपनी टीम को जीत की दहलीज पर भी ले आए. यह पारी भले ही गुजरात को जीत न दिला सकी, लेकिन उन्होंने एक ऐतिहासिक मुकाम जरूर हासिल कर लिया.

सुदर्शन अब आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में 750 से ज्यादा रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 2025 के सीजन में कुल 759 रन बना लिए हैं, और इस मामले में अब वो सिर्फ विराट कोहली (973 रन – 2016), शुभमन गिल (890 रन – 2023), जोस बटलर (863 रन – 2022) और डेविड वॉर्नर (848 रन – 2016) से पीछे हैं. यह आंकड़ा न सिर्फ उनके निरंतरता को दर्शाता है बल्कि यह भी बताता है कि वह आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट के बड़े स्टार बन सकते हैं.

IPL के एक सीजन में 750+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL 2025 में साई सुदर्शन का सफर ऐसा रहा

साई सुदर्शन के लिए आईपीएल 2025 एक सपनों जैसा सीजन रहा, जिसमें उन्होंने 54.21 की औसत और 156.21 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन में उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक निकला, जबकि उन्होंने 88 चौके और 21 छक्के जड़े. अंततः उनका यह यादगार सफर यहीं खत्म हुआ, लेकिन उन्होंने अपने खेल से हर संभव सर्वश्रेष्ठ दिया. उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया. अब भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी उनसे क्रिकेट प्रेमियों को इसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

IPL 2025 Eliminator GT vs MI मैच का हाल कैसा रहा

एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (81 रन) और जॉनी बेयरस्टो (47 रन) की तूफानी पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 228 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने 80 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम पूरे 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई. पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद गुजरात को अंत में आकर हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उसका मुकाबला 1 जून को पंजाब किंग्स से होगा.

जयवर्धने दे रहे थे सलाह, जसप्रीत ने किया अनसुना, फिर दिखाई अपने बाजुओं का दम, हैरान रह गए कोच

बांग्लादेश के बैट्समैन ने रचा इतिहास, पर नहीं टाल पाया हार, 3 साल बाद घर में टी20I सीरीज जीता पाकिस्तान 

इंडिया-ए ने कसा शिकंजा, पहले ही दिन करुण नायर डबल सेंचुरी तो जुरेल शतक के नजदीक, सरफराज खान ने भी दिखाया दम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel