IPL 2025 में संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास, महान शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली

Sanju Samson: IPL 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पंजाब की लगातार दो जीत का सिलसिला भी थम गया, जबकि राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. कप्तान संजू सैमसन की वापसी ने टीम को फिर से जीत की राह पर ला दिया है. इस मुकाबले के साथ ही संजू ने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान के लिए जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. Sanju Samson breaks Shane Warne Record:

By Anant Narayan Shukla | April 6, 2025 8:26 AM
an image

Sanju Samson breaks Shane Warne Record: शनिवार, 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच IPL 2025 का 18वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने पंजाब के लगातार दो जीत के सिलसिले को तोड़ते हुए 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की. संजू के लौटने के बाद राजस्थान ने भी अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा और लगातार दूसरी जीत हासिल की. इसी जीत के साथ संजू ने राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के लिए एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपनी टीम के पूर्व महान खिलाड़ी शेन वॉर्न को पीछे छोड़ते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

संजू सैमसन की बतौर कप्तान यह 32वीं जीत थी, जबकि शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स को 2008 से 2011 के बीच कप्तानी करते हुए 31 मुकाबलों में जीत दिलाई थी. वॉर्न ने 55 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 24 हार और एक मैच बेनतीजा रहा था. वहीं, संजू 2021 से टीम की कमान संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने अब तक 32 मुकाबले जीते हैं, 29 हारे हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है. 2022 में उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें गुजरात टाइटन्स से हार मिली थी. 2024 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. 

वहीं राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के लिए 34 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 18 जीत दर्ज की. उनका नेतृत्व स्थिरता के लिए जाना गया. जबकि स्टीव स्मिथ ने 27 मैचों में टीम की अगुवाई की और 15 बार राजस्थान को जीत दिलाई. खास तौर पर 2020 सीजन में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा. जबकि वर्तमान केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी राजस्थान के लिए 24 मैचों में कप्तानी की और टीम को 9 मुकाबलों में जीत दिलाई, हालांकि उनका कप्तानी रिकॉर्ड मिला-जुला रहा. इन सभी कप्तानों ने अलग-अलग दौर में टीम को दिशा दी, लेकिन जीत के मामले में संजू सैमसन ने अब सबको पीछे छोड़ दिया है. Most win for Rajasthan Royals as Captain.

राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान 

संजू सैमसन- 32 जीत- 62 मैच
शेन वॉर्न- 31 जीत- 55 मैच
राहुल द्रविड़- 18 जीत- 34 मैच
स्टीव स्मिथ- 15 जीत- 27 मैच
अजिंक्य रहाणे- 9 जीत- 24 मैच

IPL 2025 PBKS vs RR मैच का हाल

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल (45 गेंदों में 67 रन, तीन चौके और पांच छक्के) और संजू सैमसन (26 गेंदों में 38 रन, छह चौके) के बीच 89 रन की मजबूत साझेदारी से राजस्थान को बेहतरीन शुरुआत मिली. फिर रियान पराग (25 गेंदों में नाबाद 43, तीन चौके और तीन छक्के) और शिमरोन हेटमायर (12 गेंदों में 20 रन, दो चौके और एक छक्का) की तूफानी पारियों से टीम ने 20 ओवर में 205/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही और जोफ्रा आर्चर (3/25) ने टीम के 43 रन पर ही 4 विकेट गिरा दिए. हालांकि, नेहाल वढेरा (41 गेंदों में 62 रन, पांच चौके और तीन छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (21 गेंदों में 30 रन, तीन चौके और एक छक्का) ने 88 रन की साझेदारी कर मुकाबले में थोड़ी उम्मीद जगाई. लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की पारी बिखर गई और अंतिम ओवरों में पंजाब बाउंड्री के लिए तरसती रही. टीम 20 ओवर में 155/9 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा (2/21) और महीश तीक्ष्णा (2/26) ने भी कसी हुई गेंदबाजी की.

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली टॉप पर, हैदराबाद सबसे नीचे, इस पोजीशन पर हैं CSK, MI और RCB

‘हमारे घातक कांबिनेशन’ पंजाब के खिलाफ जीत से गदगद संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों क्रेडिट देते हुए कहा- केक काटेंगे

‘यह हार हमारे लिए फायदेमंद’, श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की हार पर ऐसा क्यों कहा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version