IPL 2025 PBKS vs RR, Sanju Samson Statement: आईपीएल के दूसरे ‘एल क्लासिको’ मैच में राजस्थान ने पंजाब को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 206 रनों का बचाव करते हुए टीम ने नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल की साझेदारी के बावजूद राजस्थान ने जबरदस्त वापसी की. मुल्लापुर में श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स को उनके ही घर में 50 रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स (PBKS) पर मिली शानदार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की तेज गेंदबाजी जोड़ी की जमकर तारीफ की और उन्हें “घातक कॉम्बिनेशन” बताया. उन्होंने कहा कि दबाव भरे ओवर्स में वह इन दोनों गेंदबाजों पर पूरा भरोसा करते हैं. Punjab Kings vs Rajasthan Royals.
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान संजू सैमसन ने कहा, “ये एक बेहद घातक कॉम्बिनेशन है, एक गेंदबाज 150 किमी की रफ्तार से और दूसरा 115 किमी की स्पीड से गेंद डालता है. (जब उन्हें बताया गया कि आज संदीप ने 130 की रफ्तार छू ली) मुझे लगता है इस पर केक काटना बनता है (हंसते हुए). मुझे उन पर दबाव के ओवरों में पूरा भरोसा है. जब आर्चर तेज ओवर डालते हैं तो हम सबको बहुत अच्छा लगता है. संदीप भी पिछले कुछ ओवर्स से मेरे लिए ये काम करते आ रहे हैं. वह भारत के बेस्ट बॉलर्स में से हैं, खासकर पावरप्ले और डेथ ओवर्स में.” Sanju Samson Comment after beating Punjab Kings.
अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर सैमसन ने कहा, “पावरप्ले में जैसे हमने शुरुआत की, लग रहा था कि हम कुछ रन पीछे रह गए हैं. लेकिन हमारे बल्लेबाजों की क्वालिटी के बावजूद हमें मुश्किल लग रही थी, तो लगा कि उन्हें भी होगी. ये एक अच्छा स्कोर था. हमारी बल्लेबाजी लाइनअप भले ही युवा हो, लेकिन ये खिलाड़ी कई मैच खेल चुके हैं और हालात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं. मुझे लगा हमने खेल को अच्छी तरह मैनेज किया.”
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया. टॉस हारने के बाद ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे. उनके साथ कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े, जिससे टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली. इसके बाद रियान पराग ने नाबाद 43 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे, जबकि शिमरोन हेटमायर ने भी 12 गेंदों पर 20 रन की अहम पारी खेली. इस तरह राजस्थान ने 20 ओवर में 205 रन बनाए और चार विकेट गंवाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती झटके देते हुए चार ओवर के भीतर ही टीम को 43 रन पर चार विकेट के हालात में पहुंचा दिया. इसके बाद नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 88 रन की साझेदारी ने कुछ उम्मीद जगाई. वढेरा ने 41 गेंदों पर 62 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 21 गेंदों पर 30 रन जोड़े.
लेकिन जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए, पंजाब की पारी फिर से बिखर गई और टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 155 रन ही बना सकी. राजस्थान की जीत में जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा और महीश तीक्ष्णा की गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा, दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए.
‘यह हार हमारे लिए फायदेमंद’, श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की हार पर ऐसा क्यों कहा?
एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर कोच फ्लेमिंग का बड़ा बयान, कहा ‘मैं उनसे पूछता भी नहीं…’