वैभव सूर्यवंशी के लिए संजू सैमसन ने किया बड़ा त्याग, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

IPL 2025: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 219 रन बनाए. संजू सैमसन ने चोट के बाद वापसी की, लेकिन उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के लिए ओपनिंग नहीं की. वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए.

By AmleshNandan Sinha | May 18, 2025 6:23 PM
an image

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में फ्रैंचाइजी के लिए ओपनिंग नहीं की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चोट से वापसी की, लेकिन 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के लिए अपने बल्लेबाजी स्थान का त्याग करने का फैसला किया. सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में अपने तूफानी शतक से टूर्नामेंट में आग लगा दी थी. टॉस के समय सैमसन ने बताया कि सूर्यवंशी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें ओपनर के तौर पर मौका देना सही होगा. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान निचले क्रम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. Sanju Samson made a big sacrifice for Vaibhav Suryavanshi fans are praising him a lot

आरआर के लिए ओपनिंग करते रहे हैं सैमसन

सैमसन आरआर के नामित सलामी बल्लेबाज थे, हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी चोट ने प्रबंधन को शीर्ष क्रम में वैभव सूर्यवंशी को आजमाने के लिए मजबूर किया. युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का लगाया. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक बनाकर उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद संजू सैमसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर किसी ने कुछ असाधारण किया है, तो आपको उसकी उम्र चाहे जो भी हो, उसका सम्मान करना चाहिए.’

कई विदेशी खिलाड़ी नहीं लौटे

सैमसन ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से इसका सम्मान करना चाहूंगा और मैं बल्लेबाजी क्रम में नीचे आऊंगा.’ बाएं हाथ के सूर्यवंशी ने मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन में खेले गए छह मैचों में 31 की औसत और 209.46 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में जोश इंगलिस और मार्कस स्टोइनिस शामिल नहीं हैं, जो अभी भारत नहीं पहुंचे हैं. चोटिल नितीश राणा की जगह संजू सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया.

आरसीबी और केकेआर का मुकाबला हुआ रद्द

आईपीएल 2025 सीजन शनिवार, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले के साथ फिर से शुरू होना था. हालांकि, बारिश के कारण मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद संघर्ष विराम की घोषणा ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें…

श्रेयस अय्यर का भारतीय सेना को सलाम, कहा – उनकी वजह से हम सुरक्षित हैं

पंत के पास आखिरी मौका, LSG vs SRH मैच में सिर्फ जीत से बनेगी बात, जानें कैसी है उनकी तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version