IPL 2025 के शुरू होने से पहले एक मैच को लेकर काफी चिंताएं हैं. कोलकाता में KKR vs LSG मैच क्या ईडन गार्डंस पर हो पाएगा? इसे लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि 6 अप्रैल (राम नवमी) को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच होने वाला आईपीएल मैच गुवाहाटी में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
गांगुली ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘बस इंतजार करें और देखें कि आगे क्या होता है. क्या आपने कल कोलकाता पुलिस की पोस्ट देखी है? मुझे नहीं लगता कि मैच शिफ्ट किया जाएगा. और आईपीएल में मैं दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन कर रहा हूं. ’’ इस बीच बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक से इतर बोलते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मैच को उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ योजना के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए कोलकाता पुलिस के साथ चर्चा चल रही है. अधिकारी ने कहा, ‘‘कोलकाता पुलिस सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैच के लिए अपनी तैनाती रणनीति पर काम कर रही है.’’ Saurav Ganguly on KKR vs LSG match possibility.
पूर्व बीसीसीआई प्रमुख की टिप्पणी उनके बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली द्वारा सुरक्षा चिंताओं के कारण मैच को गुवाहाटी में स्थानांतरित करने के सुझाव के दो दिन बाद आई है. स्नेहाशीष गांगुली ने राम नवमी के कारण पश्चिम बंगाल में पुलिस व्यवस्था उपलब्ध ने हो पाने का हवाला दिया था. पिछले सीजन मेंं भी इसी वजह से मैच नहीं हो पाय था.
वहीं आईपीएल के 18वें सीजन का शानदार आगाज हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान और दिशा पटानी ने अपने डांस का जलवा दिखाया, तो श्रेया घोषाल और करण औजला ने अपनी आवाज से समां बांधा. इसके बाद शाहरुख खान ने मंच पर ही रिंकू सिंह और विराट कोहली के साथ अलग-अलग गानों पर डांस करके स्टेज पर आग ही लगा दी. उद्घाटन के बाद केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया.
कीवी संगत का असर! बाउंड्री पर खुशदिल शाह की छलांग, सुपरमैन कैच पर बल्लेबाज भी हैरान, देखें Video
विराट कोहली को इग्नोर कर आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, ओपनिंग सेरेमनी में ये कैसा ब्लंडर, देखें Video