IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेड्यूल में आखिरी समय में बड़ा बदलाव किया गया है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल (रविवार) को ईडन गार्डन्स में होने वाला आईपीएल 2025 का मैच नंबर 19, कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट होने की संभावना है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं व्यक्त की हैं, समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को टूर्नामेंट की निर्धारित शुरुआत से दो दिन पहले यह जानकारी दी है.
रामनवमी के दिन सुरक्षा चिंताओं से मैच होगा शिफ्ट
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली के हवाले से बताया, ‘रामनवमी के दिन सुरक्षा चिंताओं के कारण केकेआर और एलएसजी के बीच 6 अप्रैल को होने वाला आईपीएल मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट किया जा रहा है.’ गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में इस वर्ष राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैच होने हैं. इसमें एक मैच 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ और दूसरा मैच 30 मार्च को सीएसके के खिलाफ खेला जाएगा.
IPL match between KKR and LSG on April 6 to be shifted from Kolkata to Guwahati following security concerns on Ram Navmi day: CAB
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार
गांगुली ने कहा कि शहर की पुलिस ने केकेआर बनाम एलएसजी मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है, जो रविवार (6 अप्रैल) को दोपहर में होना था, क्योंकि यह शहर में रामनवमी समारोह के साथ टकरा रहा था. बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘हमने बीसीसीआई को मैच पुनर्निर्धारित करने के लिए सूचित कर दिया है, लेकिन शहर में बाद में मैच पुनर्निर्धारित करने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है.’
पिछले सीजन में भी हुआ था ऐसा
केकेआर और लखनऊ के बीच मुकाबले में दर्शकों की भीड़ होने की उम्मीद थी, क्योंकि दोनों टीमों को स्थानीय स्तर पर काफी समर्थन प्राप्त है. हालांकि, आईपीएल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सीजन 2024 में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच को रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण पुनर्निर्धारित करना पड़ा था. स्नेहाशीष ने कहा, ‘मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की और उन्होंने कहा कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे.’ स्नेहाशीष ने मंगलवार को कहा था कि यदि पुलिस सुरक्षा नहीं होगी तो 65,000 की भीड़ को नियंत्रित करना और उसका प्रबंधन करना असंभव हो जाएगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी…