मैच के बाद जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए शशांक सिंह ने बताया कि टीम में एक समानता की भावना कैसे विकसित की गई है. शशांक ने कहा, “पहले दिन से ही रिकी और श्रेयस दोनों ने हमें बता दिया था, वे युजवेंद्र चहल, जो शायद टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं, और हमारे बस ड्राइवर, दोनों को एक जैसा सम्मान देंगे. और यही बात वे निभाते भी हैं. चहल को जितना सम्मान मिला, उतना ही बस ड्राइवर को भी. इससे बहुत कुछ समझ आता है कि टीम का माहौल कैसा है.”
रिकी पोंटिंग ने टीम की संस्कृति बदल दी है
टीम के लिए नंबर 5 और 6 पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे शशांक सिंह ने कोच रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “अब तक के सर्वश्रेष्ठ कोच जिनके तहत मैंने खेला है,” शशांक ने आगे कहा, “मैंने पहले भी दो नाम लिए हैं- ब्रायन लारा सर और अब रिकी पोंटिंग सर. क्योंकि उन्होंने टीम की सोच, मानसिकता और विश्वास को बदल दिया है. इसका पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है. जब मैं संस्कृति की बात करता हूं, तो मेरा मतलब है एक-दूसरे की परवाह करना. एक-दूसरे का सम्मान करना. यह कहना तो आसान होता है, लेकिन इसे बनाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन रिकी सर ने इसे बनाया है.”
श्रेयस अय्यर ने दी है आजादी
शशांक ने अपने पुराने दोस्त और कप्तान श्रेयस अय्यर को भी खास श्रेय दिया. उन्होंने कहा, “श्रेयस मेरा बहुत प्यारा दोस्त है. हम पिछले 10-15 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. लेकिन उसके नेतृत्व में खेलना. यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात रही. वह सिर्फ मुझे नहीं, बल्कि टीम के हर सदस्य को आजादी देता है. 25 खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ, मीडिया टीम, लॉजिस्टिक टीम सभी को. यह बात उसे खास बनाती है.”
शशांक ने आगे कहा, “उसने जो संस्कृति टीम में विकसित की है, जहां हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं, परवाह करते हैं, यही तो रिकी सर और श्रेयस का पहला दिन से मूल मंत्र रहा है. अगर हम एक-दूसरे की परवाह करेंगे, तो नतीजे अपने आप मिलते जाएंगे.”
प्लेऑफ में पंजाब को मिलेंगे दो मौके
इस जीत के सात पंजाब ने प्लेऑफ के टॉप में जगह बना ली है. उसे अब फाइनल खेलने के लिए दो मौके मिलेंगे. पहला क्वालिफायर और दूसरा मौका यह मैच हारने पर एलिमिनेटर में. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने 14 में से 9 मैच जीतकर 11 साल बाद प्लेऑफ में कदम रखा है.
न भूतो न भविष्यति! केवल 2 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, गेंदबाज ने कहा- बच गए वरना 0 पर ही उड़ा देते
इंग्लैड के खिलाफ गिल और करुण नायर को किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए? चेतेश्वर पुजारा ने बताया
नोटबुक सेलिब्रेशन क्यों करते हैं दिग्वेश राठी? खुद किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो