IPL 2025 Shreyas Iyer and Glenn Maxwell heated Moment: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब किंग्स की धमाकेदार इनिंग्स के बावजूद उसे हार ही नसीब हुई. आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) ने 245 रन बनाए, लेकिन ‘ट्रेविषेक’ नाम के तूफान ने ऐसी आंधी चलाई कि इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी छोटा पड़ा गया. हालांकि हार को नजदीक देखने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का गुस्सा देखने को मिला. PBKS के ग्लेन मैक्सवेल को लगा कि उन्होंने ट्रेविस हेड को विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया है. लेकिन जब मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया तो मैक्सवेल ने तुरंत डीआरएस लेने का इशारा किया.
इस मोमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें कैमरे पर श्रेयस अय्यर अपने साथी खिलाड़ी पर नाराज होते दिखाई दिए. वह खुद की ओर इशारा करते हुए कह रहे थे, “पहले मुझसे पूछ ना.” अंततः मैक्सवेल के जोर देने पर अय्यर ने डीआरएस ले ही लिया, लेकिन फैसला SRH के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के पक्ष में गया और उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. यहां पर अय्यर की नाराजगी साफ दिख रही थी.
PBKS vs SRH मैच में कैसा रहा हाल
इससे पहले मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली और माकर्स स्टॉयनिस ने अंतिम ओवरों में सिर्फ 11 गेंदों में 34 रन जड़कर टीम को 245/6 के स्कोर तक पहुंचाया. श्रेयस अय्यर की समझदारी और आक्रामकता ने PBKS को एक बड़े स्कोर की नींव दी. वहीं स्टॉयनिस, जो अब तक बल्ले से खामोश थे, उन्होंने आईपीएल 2025 में अपना आगमन धमाकेदार अंदाज में किया. अंतिम ओवर में उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाकर पारी का जबरदस्त अंत किया.
लेकिन यह पूरा दिन सनराइजर्स हैदराबाद के नाम ही रहा. अभिषेक ने शतक लगाया तो ट्रेविस हेड ने 66 रन की पारी खेली. इस रोमांचक मैच पंजाब की किस्मत काफी ज्यादा खराब रही, 28 रन पर आउट होकर लौटे अभिषेक को नो-बॉल का सहारा मिला और उसके बाद उन्होंने सारा बवंडर मैदान पर उतारा. 40 गेंद पर रिकॉर्ड शतक के बाद उनकी पारी 55 गेंद पर समाप्त हुई. लेकिन उससे पहले उन्होंने 10 छक्के और 14 चौकों की सहायता से 141 रन बनाए. इस जीत के साथ सनराइजर्स ने 10 दिनों तक 10वें नंबर पर रहने के बाद अंगड़ाई लेते हुए 2 पायदान खिसककर 8वें स्थान पर पहुंचा.
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, ध्वस्त हो गए रिकॉर्ड, अब बोले ‘क्रिकेट के भगवान’, कहा- इतिहास में…
PBKS vs SRH मैच की वो एक गेंद, जिसने बदल दी अभिषेक शर्मा की किस्मत, पलट गया सारा खेल
‘ईमानदारी से कहूं तो…’, हार के बाद कसक की मुस्कान लिए बोले श्रेयस अय्यर; चूक और अभिषेक पर की बात