24.1 C
Ranchi
Advertisement

‘ईमानदारी से कहूं तो…’, हार के बाद कसक की मुस्कान लिए बोले श्रेयस अय्यर; चूक और अभिषेक पर की बात

IPL 2025 PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स को हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. पंजाब के 245 रन के स्कोर को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने 246 रन का लक्ष्य सिर्फ 18.1 ओवर में हासिल करवा दिया. श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद खराब फील्डिंग और ओवर रोटेशन को हार की वजह बताया. साथ ही उन्होंने अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी को भी सराहते हुए उन्हें भाग्यशाली बताया. Shreyas Iyer Statement After Punjab Kings vs SunRisers Hyderabad

IPL 2025 Shreyas Iyer Statement After PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स (PBKS) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों मिली हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि विपक्षी टीम ने जिस रफ्तार से 246 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया, वह हैरान करने वाला था. साथ ही उन्होंने अपनी टीम की फील्डिंग और ओवर रोटेशन को नाकाम बताया. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए शतक जड़ा. ट्रेविस हेड और अभिषेक की ‘ट्रेविषेक’ जोड़ी ने मिलकर 246 रनों के लक्ष्य को महज 18.1 ओवर में ही पार कर लिया और हैदराबाद ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में अय्यर ने कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो यह एक शानदार स्कोर था. मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि उन्होंने (SRH) 2 ओवर शेष रहते हुए इसे हासिल कर लिया. हम कुछ कैच पकड़ सकते थे, लेकिन वह (अभिषेक) भाग्यशाली रहे. वह असाधारण थे. संक्षेप में कहें तो हमने अपनी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की, हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर जाकर सुधार करना होगा. ओपनिंग पार्टनरशिप (अभिषेक और हेड के बीच) शानदार थी, उन्होंने हमें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए.” 

आपको बता दें कि अभिषेक एसआरएच की पारी के तीसरे ओवर में ही आउट हो गए थे, जब यश ठाकुर ने उनको बाउंड्री लाइन पर कैच करा दिया, लेकिन किस्मत के धनी शर्मा के लिए वह गेंद नो बॉल करार दी गई और उसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर करारा छक्का जड़ा. कुल मिलाकर उन्हें इस मैच में चार जीवनदान मिले, उनके ऊंचे, लंबे- हिट शॉट्स ऐसी जगह गिरे जहां फील्डर ही नहीं थे. 

पंजाब की किस्मत ने इस मैच में धोखा दे दिया. उसे शुरुआत में ही अपने गेंदबाज की चोट से परेशान होना पड़ा, जिसकी वजह से उसके पास गेंदबाजी के विकल्प कम हो गए. श्रेयस अय्यर ने इस पर बात करते हुए कहा, “ओवर रोटेशन हमारी तरफ से बेहतर हो सकता था. फर्ग्यूसन आपको विकेट दिला सकते हैं, लेकिन ऐसा (चोट लगना) होता रहता है, यह खेल का एक हिस्सा है. आगे बढ़ने के लिए ये हमारे लिए सीख हैं. हालांकि दूसरे गेंदबाज भी ऐसा ही कर सकते थे.” 

SRH vs PBKS मैच का हाल

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर आकर्षक 245 रन टांग दिए. प्रियांश आर्य (13 गेंद में 36) और प्रभसिमरन सिंह (23 गेंद में 42) ने तेज शुरुआत दी. अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रन बनाए, जबकि स्टोइनिस ने 11 गेंद में नाबाद 34 रन जोड़े. अय्यर ने इस पर बात करते हुए कहा, “मैंने और वढेरा ने सोचा था कि 230 रन अच्छा स्कोर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि ओस के कारण हमारे लिए (दूसरी पारी के दौरान) मुश्किल हो गई. जिस तरह से उन्होंने (एसआरएच के सलामी बल्लेबाजों ने) बल्लेबाजी की वह लाजवाब थी, यह (अभिषेक की पारी) उन सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी जो मैंने देखी हैं.”

मैच की बात करें तो PBKS ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 245/6 रन बनाए. SRH की ओर से हर्षल पटेल ने 4/42 और ईशान मलिंगा ने 2/45 के आंकड़े दर्ज किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत धमाकेदार रही. अभिषेक शर्मा (55 गेंदों में 141 रन, 14 चौके, 10 छक्के) और ट्रेविस हेड (37 गेंद में 66) ने 171 रनों की साझेदारी की. इसके बाद हेनरिक क्लासेन (21*) और ईशान किशन (9*) ने जीत की औपचारिकता पूरी की. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन का पीछा कर रिकॉर्ड बनाया था.

राहुल द्रविड़ व्हील चेयर पर, दौड़े-दौड़े आए विराट, झट से लगाया गले, इमोशनल मोमेंट देख भावुक हुए लोग

अभिषेक शर्मा के फैन हुए पैट कमिंस, शानदार जीत के बाद बोले- थोड़ा पागलपन…

अभिषेक की सफेद पर्ची कब से थी जेब में? ट्रेविस हेड ने बताया, किसके लिए था ये खास सेलीब्रेशन, क्या लिखा था इसमें, जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel